Mgm College Indore
Mgm College Indore Social Media
मध्य प्रदेश

INDORE : एमजीएम मेडिकल कॉलेज को कार्डियोलॉजी में डीएम की मिली अनुमति

Author : Mumtaz Khan

इंदौर,मध्य प्रदेश। महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल  में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने हृदय रोग विभाग (कार्डियोलाजी) में आगामी शिक्षण सत्र से दो सीटों का आवंटन स्वीकृत करते हुए डीएम पाठ्यक्रम का संचालन करने की अनुमति प्रदान की है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रदेश का प्रथम शासकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है जहां डीएम पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। 

डॉ दीक्षित ने इस अवसर पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रभारी एवं नोडल अधिकारी व हृदय रोग विभाग के प्रमुख डॉ अजय दीप भटनागर एवं अधीक्षक डॉ सुमित शुक्ला को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। ज्ञातव्य है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रारम्भ से ही मरीजों को उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है। इस नई उपलब्धि से भविष्य में अन्य विषयों में डीएम व एमसीएच पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु मार्ग प्रशस्त होंगे जिससे कि चिकित्सा छात्र एवं मरीज़ लाभान्वित होंगे। जल्दी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलाजी विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी भी शुरू किए जाने की कवायद शुरू हो गई है। 

इसके पूर्व फरवरी में एनएमसी ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज को इमरजेंसी मेडिसीन डिपार्टमेंट में पीजी में पांस सीटों की अनुमति दे चुका है। इमरजेंसी मेडिसीन में पोस्ट ग्रेज्युएट कराने वाला एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहला शासकीय कॉलेज होगा।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की एक टीम ने पिछले दिनों में कॉलेज और सुपर हास्पिटल में कार्डियोलाजी इन डीएम के लिए  सुविधाओं का निरीक्षण किया था। इसके अलावा, पीएसएम, सर्जरी और आर्थोपेडिक विभागों की सीटों को बरकरार रखने के लिए भी निरीक्षण किया गया है, जबकि पैथोलॉजी, सामान्य चिकित्सा, मनोरोग और टीबी और छाती विभागों का निरीक्षण होना अभी बाकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT