कैंसर अस्पताल में कोरोना ने दी दस्तक
कैंसर अस्पताल में कोरोना ने दी दस्तक Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

कैंसर अस्पताल में कोरोना ने दी दस्तक, 11 संक्रमित मिलने पर अस्पताल बंद

Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अब तक थमा नहीं है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के बीच शहर के कैंसर अस्पताल में 11 कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित होने की खबर मिली है जहां सुरक्षा के चलते अस्पताल बंद कर दिया गया है। जिसके चलते डॉक्टर्स के संक्रमित होने से कोबाल्ट थैरेपी बंद कर दी गई जो गरीबों के लिए मुसीबत के समान है।

एक साथ 11 डॉक्टर्स और स्टॉफ पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के शासकीय कैंसर अस्पताल में एक साथ 11 डॉक्टर्स और स्टॉफ पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया, तो वहीं सुरक्षा के चलते तुरंत ओपीडी और अस्पताल के दोनों गेट बंद कर दिए गए। जिसे लेकर रैपिड एंटीजन जांच में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें 9 आरएमओ और एक नर्स है। इसके अलावा इस खबर से उन गरीब मरीजों पर भी मुसीबत की मार पड़ी है जहां यह एकमात्र अस्पताल है, जिसमें कम शुल्क में मरीजों की रेडियेशन थैरेपी की जा रही है।कोरोना के कारण सरकारी की यह सेवा आगामी आदेश तक बंद कर दी गई है। जिसके चलते कई गरीब मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

शहर में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 16 हजार के पार

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन गुरुवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 326 नए मरीज मिले थे तो वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 16090 पर पहुंच गया। 444 मरीजों की जान जा चुकी है। शहर के 191 क्षेत्रों से नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 13 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT