इंदौर: फिर मिले 127 नए मामले
इंदौर: फिर मिले 127 नए मामले Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

इंदौर: संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी, फिर मिले 127 नए मामले

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्य प्रदेश। प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमित की बढ़त तेजी से बढ़ती ही जा रही है। अनलॉक 2 के बीच इंदौर में फिर तेजी नए कोरोना मरीज मिले रहे हैं। इसी के साथ यहां कोरोना संक्रमितोंं की संख्या बढ़कर ऊपर पहुंच गई है। राज्य में इस महामारी के एक दिन में ही तेजी से मामले सामने आ रहे हैं।

इंदौर में फिर मिले 127 नए मामले :

इंदौर में बेतहाशा बढ़ता जा रहा है कोरोना का आंकड़ा, मिली जानकारी के मुताबिक फिर 127 नए मामले सामने आये है। इंदौर में अब तक यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 6985 तक पहुंच गई है। 4699 संक्रमित के ठीक होने के बाद एक्टिव केस 1982 हैं। वहीं 5045 संदिग्धों को स्वस्थ होने पर घर जाने दिया है।

कल इंदौर में मिले थे 149 नए मरीज :

इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज फिर एक बार बढ़ने लगे हैं, जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार कल जांचे गए 1603 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों में से 149 मरीज पॉजिटिव आए थे इससे पहले इंदौर जिले में कोविड-19 के 153 नये मामले सामने आए थे बता दे कि इंदौर और भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से हड़कंप मचा हुआ है।

इंदौर में पॉजिटिव रेट 8.78% पर पहुंचा :

इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 6985 पर पहुंच गई वहीं कुल 1445 सैंपल्स की जांच में 1301 की रिपोर्ट निगेटिव आई, इंदौर में अब कोरोना पॉजिटिव रेट 8.78 पर पहुंच गया गया है वहीं कुछ राहत भी मिली है इंदौर में मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार और मृत्यु दर में कमी हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT