BJP नेता को धक्का करने वाले 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
BJP नेता को धक्का करने वाले 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर: आशीर्वाद यात्रा के दौरान BJP नेता को धक्का देने वाले 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के साथ अभद्रता और धक्कामुक्की करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है, इस मामले में आज एक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है और 2 आरक्षकों को लाइन हाजिर किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया-

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि उप निरीक्षक माधव सिंह भदौरिया को निलंबित और आरक्षक शमीम तथा रामलखन शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है।

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे नेता को द्वार पर पुलिस ने रोक दिया था :

बताते चलें कि छावनी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश भाजपा के नेता को मुख्य द्वार पर पुलिस कर्मचारियों ने रोक दिया था और एक पुलिस कर्मचारी उन्हें धक्का देते हुए दिखायी दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया, मालू ने बताया कि उन्होंने इस घटना के संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अवगत करा दिया था।

दरअसल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को देवास से शुरू हुई थी, ज्योतिरादित्य सिंधिया अंतिम दिन जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए इंदौर आए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आशीर्वाद यात्रा के दौरान इंदौर में रोड शो किया था। इस दौरान खूब भीड़ उमड़ी थी।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के कई कद्दावर नेता मौजूद रहे हैं, इसी यात्रा में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता गोविंद मालू भी पहुंचे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम में जाने से रोक दिया, साथ ही उनके साथ बदसलूकी करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस बदसलूकी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है।

ये भी पढ़ें- आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम: इंदौर में आयोजित प्रेस वार्ता में पहुंचे सिंधिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT