भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय Social Media
मध्य प्रदेश

BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, दूसरी लहर चाइना का वायरल वार

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक जगत से किसी ना किसी मुद्दे को लेकर आरोप -प्रत्यारोप का दौर चलता ही रहता है इस बीच ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें कोरोना की दूसरी लहर को चीन का वायरल वार कहा है।

महासचिव विजयवर्गीय ने बयान में कही बात

इस संबंध में, बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय ने बयान में कहा कि, यह लहर आई है या भेजी गई है, यह चर्चा का विषय है। हमें लगता है कि यह चाइना का वायरल वार है। क्योंकि सिर्फ भारत में ही दूसरी लहर को देखा गया है। भारत के आसपास के किसी भी देश में इस लहर का असर नहीं है। इसे लेकर कहा कि, विश्व में भारत ने ही चीन को चुनौती दी है। हो सकता है कि चीन ने उसने दूसरी लहर का वायरस भारत के लिए ही भेजा हो। साथ ही कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी लहर से निपटने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।

ऐसे संकट में सभी राजनीतिक पार्टियों को एक हो जाना चाहिए - महासचिव विजयवर्गीय

इस संबंध में, भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने कहा कि, ऐसे समय में सभी राजनीतिक पार्टियों को एक हो जाना चाहिए। जिसे लेकर आगे कहा कि, कुछ दिनों पहले मुझे एक कांग्रेसी का फोन आया। उसने मुझसे ऑक्सीजन मशीनें मांगी, तो मेरा कहना था कि एक नहीं सैकड़ों मिलेंगी। वहीं ब्लैक फंगस महामारी को लेकर कहा कि, इस महामारी से निपटने और आर्थिक संकट को दूर करने के लिए शहर में कई समाजसेवी हैं, जो ऐसे समय में बढ़-चढ़कर मदद करते हैं। जिसके लिए 25 से 50 लाख जो मदद चाहिए होगी तो वह कुछ ही दिनों में हो जाएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT