कई मुद्दों पर बोले BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
कई मुद्दों पर बोले BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय Social Media
मध्य प्रदेश

मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने समेत कई मुद्दों पर बोले BJP महासचिव विजयवर्गीय

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में राजनैतिक जगत से आरोप -प्रत्यारोप और बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है इस बीच ही आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान कई मुद्दों पर सामने आया है।

मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर बोले - विजयवर्गीय

इस संबंध में, भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर बयान देते हुए कहा कि, पिछले 7 साल में देश आगे बढ़ा है। मोदी सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं। जिससे हर एक आम आदमी के जीवन पर प्रभाव पड़ा है। धारा 370 सहित तमाम बड़े निर्णय देश के हित में लिए गए हैं। आज हम सेवा से संगठन दिवस के रूप में मना रहे हैं। अपने आसपास देखिए और महसूस कीजिए कि 7YearsOfSeva में क्या-क्या बदला है! लोगों का जीवनस्तर, किसानों की आय, रोजगार के अवसर के अलावा और भी बहुत कुछ! अभी और भी बहुत कुछ बदलाव होना है। क्योंकि, मोदीजी हैं तो सबकुछ संभव है।

कमलनाथ के पेनड्राइव वाले बयान पर कही ये बात

इस संबंध में, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पेन ड्राइव वाले बड़े बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, यदि मामले की जांच एसआईटी कर रही है तो वह होना चाहिए। इधर कोरोना की दूसरी लहर को लेकर कांग्रेस के आरोप पर बयान देते हुए कहा कि, क्या महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में नहीं फैला कोरोना, क्या वहां पर भी चुनाव था। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर बोले कि, उन्हें कोई सीरियस नहीं लेता आप भी मत लीजिए। बताते चलें कि, इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया जिसे लेकर भाजपा के कई नेता समेत मंत्री अब तक बड़े बयान दे चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT