तेज गति से दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर पलटी
तेज गति से दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर पलटी Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

तेज गति से दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर पलटी, एयर बैग से बची सवारों की जान

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां कम होता जा रहा है वहीं अनलॉक के होते ही अप्रत्याशित घटनाओं के साथ दर्दनाक हादसों की तादाद बढ़ने लगी है इस बीच ही इंदौर एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर पर 160 किमी की रफ्तार से दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दो युवक और दो युवतियां घायल हुए हैं।

कैसे हुआ हादसा :

मिली जानकारी के अनुसार, बताते चलें कि यह भीषण हादसा सुपर कॉरिडोर पर सोमवार रात 9 बजे का है जहां कार में सवार होकर युवा रात में तफरीह करने निकले थे। जिनकी पहचान प्रखर पिता मनीष पंचोली निवासी पंचशील नगर, तनिष जैन पिता नीतीश जैन निवासी द्वारकाधीश कॉलोनी, युवती तनु पिता राजेश भावसार निवासी द्वारकापुरी कॉलोनी और उसकी सहेली तनिष्का के रूप में हुई है। जहां सुपर कॉरिडोर ब्रिज उतरते ही कार अचानक अनियंत्रित हो गई तनिष उसे संभाल नहीं पाया और सीधे हाथ की तरफ कार ने टर्न लिया। कार 100 मीटर तक रगड़ाते हुए चार पलटी खाकर दूसरी तरफ गिर गई। जहां कार में लगे एयर बैग की मदद से चारों की जान बच पाई।

हादसे में घायल कार सवारों को पहुंचाया अस्पताल :

इस संबंध में बताते चलें कि, हादसे में एक युवती तनिष्का को कम, बाकी सभी को गंभीर चोटें आईं। जिन्हे घटना के दौरान मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। माना जा रहा है कि, घटना इतनी भयावह थी कि कार की दोनों तरफ की नंबर प्लेट भी टूटकर चकनाचूर हो गई। फिलहाल घटना को पुलिस ने संज्ञान में लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT