नकली घी और खाद्य तेल का जखीरा पकड़ा
नकली घी और खाद्य तेल का जखीरा पकड़ा Mumtaz Khan - RE
मध्य प्रदेश

Indore : नकली घी और खाद्य तेल का जखीरा पकड़ा

Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर संभाग के खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नकली घी और खाद्य तेल पर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही कलेक्टर खरगोन कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, खाद्य आपूर्ति अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारियो के संयुक्त दल ने की। कलेक्टर श्री कुमार इस नकली घी और तेल के व्यापार पर करीब 15 दिनों से रेकी करवा रहे थे। उचित समय देखकर शनिवार को सुबह 5 बजे पूरे दल को तैयार किया और छापामार कार्यवाही की। खरगोन के भीकनगांव तहसील व मुख्यालय से करीब 15 कि.मी. दूर बमनाला गांव में निसार खान द्वारा नकली घी का कारोबार किया जा रहा था। यहां से लगभग 500 किलो नकली घी और लगभग 1700 लीटर खाद्य पाया गया है। तेल के गोडाऊन से मधुर, रुचि, दावत, कीर्ति आदि ब्रांड के पाम्पलेट/रैपर्स और पेकिंग करने वाले बोतल या केन के ढक्कन आदि पाए गए। मौके से डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि मिस ब्रांड करके व्यापार किया जा रहा था।

बड़े-बड़े ब्रांड का तेल बनाया जाता था गांव में :

छापामार कार्यवाही में मिली सामग्री से पता चलता है कि खाद्य तेल के बड़े-बड़े ब्रांड बमनाला गांव में ही बनाये जाते है। सामग्री में करीब एक ट्रक विभिन्न आकार और रंग के ढक्कनों के साथ रैपर्स/पेम्पलेट मिले है। ढक्कन इतनी संख्या में मिले है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि करीब 500 केन पैक की जा सकती है। मौके से ऐसा पता चल रहा है कि गोडाऊन में नकली घी या तेल बनाकर सिर्फ चिपकाने का काम करते थे। कई तरह के केमिकल और गैस चूल्हा आदि सामग्री भी मिली है। समाचार लिखे जाने तक दल तीसरे गोडाऊन के लिए निकल चुका था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT