नवरात्रि को लेकर कलेक्टर ने मूर्तिकारों से की अपील
नवरात्रि को लेकर कलेक्टर ने मूर्तिकारों से की अपील Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

नवरात्रि को लेकर कलेक्टर ने मूर्तिकारों से की अपील, ना बनाएं बड़ी प्रतिमा

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संक्रमण जहां हाहाकार की स्थिति में है वहीं प्रदेश के कई हिस्सों से संक्रमण के नए मामले मिलते जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश में दुर्गा उत्सव को लेकर गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी होने के बाद प्रतिमा को लेकर अब मूर्तिकारों की मांग सामने आ रही है जिस पर आज गुरुवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने निगम और पुलिस के साथ मिलकर माता की प्रतिमा बना रहे मूर्तिकारों से बात की। कलेक्टर ने इन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि आप 6 फीट से ऊंची प्रतिमाएं नहीं बनाएं।

नई गाइडलाइन में जारी किए थे नए निर्देश

इस संबंध में, प्रदेश गृह मंत्रालय के द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार सभी कलेक्टर को आयोजन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। बताते चलें कि, इसमें प्रतिमाओं की ऊंचाई से लेकर पंडाल तक का आकार तय कर दिया गया है। आयोजन संचालकों के साथ छोटे स्तर पर इलाके में लगने वाली झांकियों पर 8 नियम लागू रहेंगे। इसका पालन कराना जहां प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी, वहीं नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना और सजा का प्रावधान भी किया गया है।

नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में शहर के कलेक्टर मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, शहर के सभी मूर्तिकारों के साथ बैठक की गई है। इसमें उन्हें कहा गया है कि गाइडलाइन के अनुसार ही प्रतिमा का निर्माण करें। यदि किसी ने 6 फीट से ज्यादा ऊंची प्रतिमा बना ली है तो वे किसी को नहीं दें। ऐसा करने पर स्थापना करने वालों के साथ ही मूर्तिकार पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि, इससे पहले भी खजराना में नियमों उल्लंघन करने पर हमें सख्त कार्रवाई करना पड़ी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT