पटवारी समेत कांग्रेसियों ने सरकार पर बोला हमला
पटवारी समेत कांग्रेसियों ने सरकार पर बोला हमला  Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

PC करने से रोके जाने पर पटवारी समेत कांग्रेसियों ने सरकार पर बोला हमला

Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल में राजनीतिक जगत से भी कई खबरें सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही आज यानि बुधवार को रेसीडेंसी कोठी पर प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे कांग्रेसियों को प्रशासन द्वारा रोक दिया गया। जिससे गुस्साए पूर्व मंत्री पटवारी समेत कांग्रेसियों ने पहले प्रशासन के सामने विरोध जताने के बाद रेसीडेंसी कोठी के बाहर ही मीडिया के समक्ष सरकार पर हमला बोला है।

पूर्व मंत्री पटवारी ने लगाया सरकार पर आरोप

इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है। रेसीडेंसी कोठी में तो सभी जनप्रतिनिधि चर्चा करते हैं, फिर हमें क्यों रोका गया। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन तो कह रही है हम तो इंदौर और प्रदेशवासियों को मारना चाहते हैं। जहां सिर्फ 100 रुपए की साड़ी के नाम पर भीड़ लगाकर मटके बांटे जा रहे हैं। इसके साथ ही कहा कि, कलेक्टर ने कहा था कि तीन हजार लोग विदेशों से आए, जिनसे कोरोना फैला। लेकिन तीन हजार में से एक हजार विदेशों से आए लोग तो अब तक नहीं मिले हैं।

आपदा से निपटने वाले विशेषज्ञों को नहीं दी समिति में जगह - पटवारी

इस संबंध में आपदा प्रबंधन कमेटी पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री पटवारी ने कहा कि, कमेटी में आपदा से निपटने वाले विशेषज्ञों को नहीं रखा गया। भाजपा के संगठन के लोगों, विधायकों और हारे हुए विधायकों को भी कमेटी में रखा, लेकिन हम कांग्रेसी विधायकों को उसमें जगह नहीं दी गई। महामारी में भी सरकार की राजनीति चल रही है जबकि हमने कहा था। इसके साथ ही कांग्रेस का अनुमान है कि कोरोना का कहर और अधिक बढ़ने वाला है। अस्पताल में जगह नहीं मिलेगी। दीपावली तक 50 हजार मरीज हो जाएंगे। हम कहना चाहते हैं कि प्रशासन उस हिसाब से अपनी तैयारी करे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT