शोरूम खुलने के पहले ही निगम ने कर दिया सील
शोरूम खुलने के पहले ही निगम ने कर दिया सील Ravi Verma - RE
मध्य प्रदेश

Indore : शोरूम खुलने के पहले ही निगम ने कर दिया सील

Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कंचनबाग मेन रोड पर एक शो रूम विधिवत खुलता, उसके पहले ही उसे रविवार को सील कर दिया गया। कारण शोरूम के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र और अधिभोग प्रमाण पत्र के साथ ही आवासीय भवन की अनुमति पर व्यवसायिक उपयोग की शिकायत मिली थी।

इस मामले में उपायुक्त लता अग्रवाल भवन अधिकारी नागेंद्र सिंह भदोरिया और उनकी टीम द्वारा आवासीय भवन की परमिशन के विपरीत भवन का व्यवसायिक उपयोग करने पर शरद गंगवाल एवं अन्य द्वारा 14 कंचन बाग मेन रोड इंदौर के शोरूम के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र और अधिभोग प्रमाण पत्र के संबंध में निगम द्वारा अंतिम सूचना पत्र जारी किया गया।

विदित हो कि शरद गंगवाल एवं अन्य द्वारा 14 कंचन बाग मेन रोड इंदौर पर शोरूम को निगम द्वारा स्वीकृत मानचित्र एवं कार्य पूर्णता तथा अधिभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था, किंतु इनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए और ना ही कोई समाधान कारक प्रत्युत्तर प्रस्तुत किया गया। विभाग में उपलब्ध रिकॉर्ड का परीक्षण किया गया उपलब्ध रिकॉर्ड अनुसार भवन स्वामी को आवासीय उपयोग हेतु भवन निर्माण हेतु अनुमति दी गई थी। मौके पर नवीनीकरण का कार्य किया गया, जिसमे शोरूम के साज सज्जा का कार्य किया जाकर व्यवसायिक उपयोग निर्माण किया गया। शोरूम के बाहर सिवस बाय डालसी सिमरन का बोर्ड भी लगाया गया इससे प्रतीत होता है कि भवन का व्यवसायिक उपयोग करने की तैयारी की जा रही है। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम मे उक्त भवन स्वामी को पूर्व में भी निर्देश दिए गए थे कि बिना अधिभोग प्रमाण पत्र के भवन का उपयोग नहीं किया जाए कई भवन स्वामी द्वारा बिना अनुमति के बिना अधिभोग प्रमाण पत्र के शोरूम करने पर निगम की टीम द्वारा भवन को सील करने की कार्यवाही की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT