COVID19 पर समीक्षा बैठक
COVID19 पर समीक्षा बैठक  Social Media
मध्य प्रदेश

Indore: सीएम की क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के साथ COVID19 पर समीक्षा बैठक

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश सरकार व प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, इसी बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर में कोरोना पर समीक्षा बैठक की।

एआईसीटीएसएल दफ्तर में कोविड की समीक्षा में शामिल हुए सीएम

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर में इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे, यहां से सीएम शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले एआईसीटीएसएल दफ्तर में कोविड की समीक्षा करने पहुंचे, वही करीब 3 बजे पीसी सेठी अस्पताल में दौरा किया।

तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा बैठक

इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसिस लिमिटेड के इन्क्यूबेशन सेंटर में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों के साथ COVID19 की तीसरी लहर से निपटने हेतु किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की, बता दें कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार इससे निपटने की तैयारियों में तेजी से जुट गई है।

MP में तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी हुई तेज:

प्रदेश में जहां महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण काबू में आता जा रहा है, वहीं अब इन लहरों से भी ज्‍यादा खतरनाक कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की चिंता सताने लगी है, बता दें कि संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की ज्यादा खतरा है, इसलिए मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से बचने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

बताते चलें कि 20 जून को ही सीएम ने बयान देते हुए कहा था कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है, खतरा बरकरार है। अनलॉक के बाद 6 से 8 हफ्ते के बीच तीसरी लहर आने की आशंका है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- सीएम का बयान- अनलॉक के बाद 6 से 8 हफ्ते के बीच Corona 3rd Wave आने की आशंका

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT