Indore: महू में दो पक्षों में हुआ विवाद
Indore: महू में दो पक्षों में हुआ विवाद Social Media
मध्य प्रदेश

Indore: महू में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद बम फोड़ा; कई लोग घायल

Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर मारपीट कर रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला इंदौर के पास महू से सामने आया है। महू में देर रात दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद के बाद यहां बम फोड़ा गया, इस घटना में कई लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि, ग्राम बेरछा में झंडा वंदन के आयोजन की तैयारियां की जा रही थीं। इस बीच दो गुट आपस में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, युवक आर्मी की फायरिंग रेंज में छोड़े जाने वाले बम को उठा कर लाया और भीड़ के बीच फोड़ दिया।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल :

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है।

इंदौर के एसएसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया

इस मामले की जांच के दौरान मौके पर पहुंचे इंदौर के एसएसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना दो गुटों के आपसी विवाद के दौरान हुई है। उनमें से एक समूह से किसी बच्चे ने विस्फोटक सामग्री फेंकी और एक विस्फोट हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए। हालांकि मीडिया में दो लोगों के मारे जाने की खबर है।

बता दें कि, एमपी में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों ही जमीनी विवाद में महिला के हाथ पैर काटे जाने का सनसनीखेज मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया था। जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के बछोंडा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी वही मारपीट में महिला के हाथ की उंगली और पैर का पंजा कट गया था । इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT