ड्रेनेज सिस्टम हुआ फेल
ड्रेनेज सिस्टम हुआ फेल Raj Express
मध्य प्रदेश

Indore : ड्रेनेज सिस्टम हुआ फेल, डेढ़ इंच बारिश में कई स्थानों पर भरा पानी

Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। बुधवार अलसुबह हुई जोरदार बारिश से एक बार फिर शहर की सड़कों के साथ ही बस्तियों में पानी भर गया। लोगों का आरोप है कि निगम द्वारा गलत तरीके से नाला टेपिंग करने और ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त नहीं करने के चलते शहर कॉलोनियों में जलजमाव हो गया। हजारों लोगों के घरों में ड्रेनेज का गंदा पानी भर गया। इसके चलते रहवासियों ने गंदे पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया और इंदौर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वार्ड क्रमांक 30 से लेकर 40 तक की हालत काफी खराब है। यहां चारों तरफ पानी-ही पानी नजर आ रहा है। पैदल चलना तो दूर की बात है वाहन चालकों को भी निकलने में परेशानी हो रही है। लगभग एक लाख जनसंख्या वाले इस इलाके में न तो निगम का अधिकारी देखने आए ना ही किसी जनप्रतिनिधी ने कोई सुध ली है। लोगों के घरों में भी पानी भर गया जो बुधवार शाम तक भरा हुआ है। इसके विरोध में लोगों ने गंदे पानी में उतरकर ही विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि यह एमआर-9 और एमआर-10 तक पहुंचने वाला मुख्य मार्ग है इसके बावजूद इस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं है।

दरअसल, यहां निवासरत वार्ड 37, वार्ड 40, वार्ड 38 के रहवासी विगत 5 सालों से इस समस्या से परेशान हैं और समय-समय पर नागरिकों द्वारा शिकायत भी की जाती रही है लेकिन इस और ना तो नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान है और ना ही विधायक या पार्षदों का अभी फिलहाल में इंदौर शहर में डेंगू के मरीजों की लगातार वृद्धि हो रही है और कलेक्टर एवं निगम आयुक्त द्वारा निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कहीं भी ड्रेनेज या बारिश का जलजमाव ना हो लेकिन निगम अधिकारियों ने जैसे कलेक्टर और निगमायुक्त के निर्देशों का पालन नहीं करने की ठान रखी है। कई बार रहवासियों द्वारा महापौर हेल्पलाइन एवं सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जा रहा रहा है जबकि हर घर में यहां वायरल फीवर के मरीज मिल जाएंगे। लेकिन फिर भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।

गंदगी और बदबू से रहवासी परेशान :

ग्रीन पार्क कालोनी हुसेनी मस्जिद के आस पास सड़े गले कचरे के ढेर का अम्बार लगा है। आने-जाने वाले नमाजियो और रहवासियों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ रहा है।बारिश के कारण सड़ा गला कचरा रोड पर बह रहा है। हवा चलने पर कचरा घरो आ रहा है। आस पास के रहवासियों और आने जाने वाले लोगो और महिलाओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों ने आगे बताया की कई बार ग्राम पंचायत बाँक में शिकायत कर चुके हैं, परंतु आज तक कोई निराकरण नहीं किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT