पूर्व महापौर गौड़ ने CM को लिखा पत्र
पूर्व महापौर गौड़ ने CM को लिखा पत्र Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

इंदौर: ताजिये निकालने का मामला गर्माया, पूर्व महापौर ने CM को लिखा पत्र

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही बीते दिन सामने आए खजराना के बड़ला इलाके में ताजिए निकालने के मामले ने जोर पकड़ लिया है जिस पर अब पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।जिसे लेकर गौड़ का कहना है कि, संयोग नहीं, बल्कि भय फैलाने की साजिश थी।

क्या था पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, शहर में खजराना के बड़ला इलाके में बीते दिन ताजिए निकालने की घटना सामने आई थी जहां बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए लोग पांच ताजिए लेकर मैदान में आ गए, जिसके चलते वहां सोशल डिस्टेंसिंग टूट गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर ताजिए वापस रखवाए। बताया जा रहा है कि, समुदाय के लोगों को प्रतिबंध के कारण ताज़िए निकालने और भीड़ इकट्ठा करने को लेकर पुलिस द्वारा समझाया जा रहा था इसके बावजूद यह घटना हो गई।

सीएम को पत्र लिखते हुए गौड़ ने कही बात

इस संबंध में, मामले को लेकर शहर की पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें लिखा कि, रविवार की घटना को संयोग नहीं, बल्कि भय फैलाने की साजिश थी। इंदौर में इस प्रकार की घटना होने पूरे शहर के लिए खतरनाक है। इससे यह बात पता चलती है कि यहां का इंटेलीजेंस पूरी तरह से फेल है। इस प्रकार की घटना के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ ही अन्य जिम्मेदार लोग भी दोषी हैं। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होने के साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

कई धाराओं में मामला हुआ दर्ज

इस संबंध में, मामले को लेकर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि, पूरे शहर में हमने सख्त कार्रवाई की है। व्यवस्थाएं चाक चौबंद थी। हालांकि राजीव नगर बड़ला में व्यवस्था बिगड़ी तो वहां टीआई औऱ आयजकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। जहां सामने आए नाम उस्मान पटेल समेत कुछ नामजद लोगों पर भादवी की धारा 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT