टेकरी का निरिक्षण करते महापौर और आयुक्त
टेकरी का निरिक्षण करते महापौर और आयुक्त Raj Exress
मध्य प्रदेश

Indore : नई तकनीक से होगा ससम्मान श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन

Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। बुधवार से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हुई है और दस दिन के बाद गणेशजी की प्रतिमाएं नगर निगम द्वारा सामूहिक रूप से विसर्जित की जाएंगी। इसको लेकर नगर निगम के जिम्मेदारों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। गत वर्ष कचरा वाहनों में गणेशजी की प्रतिमाएं रखकर विसर्जन स्थल तक ले जाने और वहां सम्मानपूर्वक विसर्जन कराने की फोटो, वीडियो वायरल होने के बाद निगम की थू-थू हुई थी और इस मामले की सीहोरवाले पंडितजी ने निंदा भी की थी। इस मामले को लेकर गत दिनों कांग्रेस नेता ने भी महापौर को पत्र लिखा था।

इसी मामले को लेकर मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा धार रोड जवाहर टेकरी स्थित गिटटी खदान में श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशेर पहाडिया, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर, आयुक्त, जनकार्य प्रभारी, सामान्य प्रशासन प्रभारी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से निगम द्वारा एकत्रित श्री गणेश प्रतिमाओं का धार रोड जवाहर टेकरी गिटटी खदान में वर्षाकाल के दौरान एकत्रित वर्षाजल में विधि-विधान से विसर्जन किया जाने के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर व आयुक्त द्वारा शहर से एकत्रित प्रतिमा का विधि विधान से पुजन-अर्चन कर एकत्रित वर्षाजल में विसर्जन करने के संबध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महापौर व आयुक्त ने कहा कि श्री गणेश प्रतिमा का जिस प्रकार से सम्मान एकत्रितकरण किया जाता है उसी प्रकार से सम्मान विजर्सन किया जावे, इसके लिये वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे के निर्देशन में निगम वर्कशॉप के इंजीनियरो व कर्मचारियो के माध्यम से एक हायड्रोलिक प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है।

वर्कशॉप प्रभारी पांडे ने बताया कि वर्कशॉप में नई तकनीक से हायड्रोलिक प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है, उक्त प्लेटफार्म में सर्वप्रथम एकत्रित श्री गणेश प्रतिमा को रखा जाएगा।इसके पश्चात हायड्रोलिक प्लेटफार्म को मशीन के माध्यम से एकत्रित वर्षाजल में उतारा जाएगा। जब हायड्रोलिक प्लेटफार्म जल के सतह पर अंदर की ओर जाएगा तो उक्त हायड्रोलिक प्लेटफार्म का निचला हिस्सा कन्ट्रोल सिस्टम सेे खुल जावेगा और उक्त हायड्रोलिक प्लेटफार्म में रखी श्री गणेश प्रतिमाऐं तालाब की सतह में पानी में श्री गणेश प्रतिमा विसर्जित हो जाएंगी। उक्त विजर्सन में किसी भी प्रकार से श्री गणेश प्रतिमाओं को हाथो से विजर्सन ना करते हुए, हायड्रोलिक प्लेटफार्म की नई तकनीक से विसर्जन किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT