आरटीओ एजेंट को 3 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस
आरटीओ एजेंट को 3 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस  Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

इंदौर RTO में मचा हड़कंप: एजेंट को मिला करोड़ों का नोटिस

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इन्दौर में आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरटीओ में काम करने वाले एक एजेंट को 3 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस भेजा है। इस नोटिस के आने से विभाग वाले अन्य एजेंटों और अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मामले में एजेंट द्वारा यह राशि जमा नहीं कराए जाने के बाद अब आयकर विभाग उसकी संपत्तियों को अटैच कर सकता है।

क्या है पूरा मामला :

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला इंदौर से सामने आया है जहां आरटीओ में काम करने वाले एजेंट सौरभ अग्रवाल को आयकर विभाग से 1 करोड़ 50 लाख 36 हजार की रिकवरी का नोटिस मिला है, जिसमें जुर्माने सहित ये राशि करीब 3 करोड़ रुपए होती है। बता दें कि, नोटिस की मियाद तिथि 28 फरवरी थी, इस तारीख तक राशि जमा करनी थी, लेकिन जमा नहीं की गई है। इस कार्रवाई के साथ ही आयकर विभाग द्वारा संपत्तियों को अटैच भी किया जा सकता है।

एआरटीओ रहे तिवारी का था एवजी

बता दें कि, मामले में उल्लेखनीय है कि एजेंट पूर्व में एआरटीओ रहे सुनील तिवारी के एवजी के रूप में काम करता था, जिसके संबंध में सन् 2013 में तिवारी के घर और उनकी पत्नी के अस्पताल पर आयकर विभाग ने छापे मारे थे और अग्रवाल के घर पर भी छापा पड़ा था। इस छापे के बाद से ही एआरटीओ तिवारी ने ऑफिस आना छोड़ दिया था जबकि अग्रवाल सामान्य रूप से आरटीओ में कार्य कर रहा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT