वकील ने खुदकुशी कर दी जान
वकील ने खुदकुशी कर दी जान Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

आत्मघाती कदम : वकील ने की खुदकुशी, सुसाइट नोट में हुआ ये खुलासा

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश: एक तरफ प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना संकट के बीच आपराधिक घटनाओं और आत्महत्या के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, इस बीच एक खबर सामने आईं है जहां शहर में तीन दिन पहले कीटनाशक पीने वाले वकील की आज शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक वकील ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें खुलासा करते हुए उनकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला इंदौर जिले से सामने आया है जहां उदयपुरा निवासी वकील संजीव मेहरा ने बीते 24 जून को जहर खा लिया था। जिन्हे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बयान लेने अस्पताल पहुंची थी लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अस्थिर होने की वजह से बयान नहीं से सके। जैसे कि पंढ़रीनाथ टीआई कमलेश शर्मा ने बताया। इस मामले में पुलिस ने वकील के विषय में पूर्व की जानकारी देते हुए बताया कि,वकील ने 15 जून काे अपनी एक रजिस्ट्री गुम होने का आवेदन दिया था, जिसकी जांच चल रही थी। उस समय पत्नी और प्रेमी काे लेकर काेई जानकारी नहीं दी थी।

मृतक वकील ने सुसाइड नोट में किया खुलासा

इस मामले में , मृतक वकील ने आत्महत्या का कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और पत्नी के प्रेमी के बारे में खुलासा किया। वकील ने चार पेज का एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने पत्नी की बेवफाई का जिक्र करते हुए लिखा- जिस पत्नी पर आंख बंदकर भरोसा किया, उसी ने धोखा दिया। वकील ने पत्नी, उसके प्रेमी और इनसे जुड़े लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही बताया कि, प्रॉपर्टी के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है। जिससे तंग आकर यह कदम उठाया है।

डीआईजी ने केस दर्ज करने के दिए निर्देश

इस संबंध में, वकील की मौत के बाद संगठन ने इसकी शिकायत डीआईजी और डीजीपी से की। जिस मामले पर कार्रवाई करते हुए डीआईजी ने सुसाइड नोट के अनुसार केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT