इंदौर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
इंदौर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

इंदौर: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिल्डर अनिल धाकड़ के घर पर मारा छापा

Author : Priyanka Yadav, Mumtaz Khan

हाइलाइट्स :

  • इंदौर में आयकर विभाग की कार्रवाई

  • बिल्डर अनिल धाकड़ के निवास पर छापा

  • आयकर विभाग की टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रही

  • बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका के चलते पड़ा छापा

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में जहां उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में कई मामलों को लेकर कार्रवाई का दौर भी जारी है अब इस बीच मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में टैक्स चोरी करने वालों की खैर नहीं है, बता दें कि आज यानि मंगलवार को इंदौर में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका के चलते आयकर विभाग ने एक बिल्डर के घर पर छापा मारा है।

टेलीफोन नगर स्थित बिल्डर अनिल धाकड़ के निवास पर छापा :

बता दें कि प्रदेश में इतने सख्त रवैया के बावजूद टैक्स चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, हाल ही में अब ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। इंदौर में टेलीफोन नगर स्थित बिल्डर अनिल धाकड़ के निवास पर आयकर विभाग ने अलसुबह की कार्रवाई, आयकर विभाग ने इंदौर के टेलीफोन नगर में बिल्डर अनिल धाकड़ के निवास सहित कई अन्य जगहों पर भी एक साथ छापामार कार्रवाई।

आयकर विभाग ने बिल्डर पर कसा शिकंजा :

आयकर विभाग की टीम इंदौर में टेलीफोन नगर स्थित बिल्डर अनिल धाकड़ के घर पहुंची, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका के चलते की गई छापामार कार्रवाई की, इस कार्रवाई दौरान आयकर विभाग की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे। मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में आयकर विभाग की रडार पर कई बड़े नाम हैं, टैक्स की चोरी करने वालों को अब बख्शा नहीं जायेगा, आयकर विभाग ने ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए पुख्ता इंतजाम किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT