मंत्री तुलसी सिलावट की घोषणा
मंत्री तुलसी सिलावट की घोषणा Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर: मंत्री तुलसी ने आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों का सिलसिला बरकरार है, वहीं दूसरी ओर कई कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर मानव सेवा कर रहे है, इस बीच प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जिले की सभी आशा कार्यकर्ताओं को कोविड में सेवा देने पर दो हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

आशा कार्यकर्ताओं को विशेष प्रोत्साहन के रूप में देंगे 2 हजार: मंत्री तुलसी

मंत्री सिलावट ने कहा है कि जिले की सभी आशा कार्यकर्ता बड़ी जीवटता से कोरोना के खिलाफ अभियान में हिस्सेदारी कर रही हैं, इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आशा कार्यकर्ताओं की सेवा को नमन करते हुए ये घोषणा की है, कि ज़िले के प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को 2 हजार रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि सेवा सम्मान राशि के बतौर दी जाएगी। इसका लाभ ज़िले की 1499 आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगा।

वहीं इस मामले को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोविड में पिछले साल सर्वे का काम करने के लिए 9 हजार रुपए अलग से देने को कहा गया था, सरकार ने कहा था कि कोविड में काम करने पर हर माह रुपए दिए जाएंगे, सिर्फ एक बार ही हमें 9 हजार रुपए दिए गए, इसके बाद कोई रुपए नहीं मिले।

आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमने कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर काम किया, फील्ड में गए, मेडिकल टीम के साथ काम किया, तब भी हमें दो हजार रुपए में ही काम करना पड़ रहा है, आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग है कि हमारे बारे में सोचते हुए मानदेय बढ़ाया जाए।

बताते चलें कि इसी बीच मंत्री तुलसी ने कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इंदौर के लिए सेवा देने हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 229 नर्सों की नियुक्ति की गई, इस नियुक्ति से कोरोना के खिलाफ जंग में इंदौर और मजबूती से लड़ सकेगा, मंत्री तुलसी ने कहा कि सभी नवनियुक्त नर्सों का इस लड़ाई में आगे आने के लिए बहुत आभार।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT