निगम द्वारा डोर टू डोर सब्जियों का किया जा रहा वितरण
निगम द्वारा डोर टू डोर सब्जियों का किया जा रहा वितरण Social Media
मध्य प्रदेश

पोटलियों में बिक रही अमानक फल-सब्जी, चढ़ रही निगम के हत्थे

Mumtaz Khan

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के तहत शहर में लागू लॉक डाउन के तहत निगम द्वारा डोर टू डोर सब्जियों का सुरक्षा व सेनिटाजेशन के साथ वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में अनाधिकृत रूप से फल, सब्जियों का विक्रय तथा वितरण करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के अपर आयुक्त श्री श्रृंगार श्रीवास्तव व रिमूव्हल विभाग को निर्देश दिये गये।

अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार रिमूव्हल विभाग द्वारा प्रतिदिन शहर के प्रवेश मार्गो पर निगम द्वारा अनाधिकृत सब्जी विक्रेताओ पर निगरानी रखी जा रही है, रिमूव्हल विभाग के दल क्रमांक 4 द्वारा ग्वारफली, आम, हरि मिर्ची, गोभी, भिण्डी, धनिया, गिलकी, पोदीना, नीम्बू, केरी, सुरजना फली, मिक्स सब्जी, आलू, ककड़ी, कद्दू व अन्य साग-सब्जियों को दो व चार पहियां वाहनो में कटटे, कैरेट व पोटली में छिपाकर इंदौर में विक्रय हेतु लाया जा रहा है। जिस पर निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए, समस्त सब्जियां जप्त कर प्राणी संग्रहालय में भेजी गईं।

रिमूव्हल दल क्रमांक 7 द्वारा एअरपोर्ट सुपर कॉरिडोर, लवकुश चौराहा क्षेत्र से अरबी, आलू, प्याज, केरी, शिमला मिर्ची, सेबफल, सुरजना फली, खरबूजा, अदरक, फूलगोभी, आम, अंगूर, संतरे, ग्वारफली, भिण्डी, मिक्स सब्जियां सहित अन्य फल व सब्जियों को कट्टे, कैरेट व पोटली में छिपाकर विक्रय हेतु लाए जाने पर सब्जियां जप्त कर प्राणी संग्रहालय में भेजी गईं।

जोनल अधिकारी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बताया कि निगम रिमूव्हल द्वारा केट रोड, पंढरीनाथ थाना क्षेत्रो में चेकिंग कर शहर मे 2 व 4 पहियां वाहनो में लाई जा रही अनाधिकृत रूप से फल व सब्जिया जिनमें टमाटर, केरी, तरबूज, खरबूजा, मिक्स फ्रूट, आम, भिण्डी, कद्दू, करेला व अन्य सब्जियां केरेट व पोटली में रखकर लाई जा रही जप्त कर निगम द्वारा प्राणी संग्रहालय में भेजी गईं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT