अनलॉक के पहले रविवार प्रसिद्ध 56 दुकान में दिखी रौनक
अनलॉक के पहले रविवार प्रसिद्ध 56 दुकान में दिखी रौनक Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

इंदौर: अनलॉक के पहले रविवार प्रसिद्ध 56 दुकान में दिखी रौनक, ये उठी मांग

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संक्रमण के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही सरकार द्वारा लॉक डाउन की समाप्ति के आदेश के बाद पहले रविवार को शहर की प्रसिद्ध दुकान में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ आई। इस तरह बाजार में रौनक के वापस लौटते ही धर्मिक स्थलों को भी खोले जाने की मांग भी उठाई जा रही है।

शहर की प्रसिद्ध 56 दुकान में लौटी रौनक

इस संबंध में, प्रदेश में रविवार को भी लॉक डाउन की समाप्ति के आदेश के बाद शहर की प्रसिद्ध 56 दुकान में अब रौनक लौट आईं है जिसके चलते बड़ी संख्या में खाने के शौकीन पहुंचे और जमकर व्यंजनों का आनंद उठाया गया। जहां लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ समय का आनन्द लिया।

धार्मिक स्थलों को अनलॉक करने की उठी मांग

इस संबंध में, धार्मिक स्थल और पर्यटन काे छोड़कर इंदाैर अब पूरी तरह से अनलाॅक हाे गया है। जिस बीच अब धार्मिक स्थलों को भी खोले जाने की मांग उठने लगी है। जहां धार्मिक स्थलों को लेकर जरूर जिला प्रशासन नियम बना रहा है, तो वहीं पर्यटन के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अभी तक किसी भी योजना पर काम करना शुरू नहीं किया है। इसके साथ ही भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि पूरा इंदौर अनलॉक हो गया है। ऐसे में अब हम चाह रहे हैं कि धीरे-धीरे धार्मिक स्थलों को भी खोला जाना चाहिए। कोरोना के प्रकोप के बीच नियमों के साथ चलना अब जरूरी हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT