पटवारी ने हाथ जोड़कर बंद कराई दुकानें
पटवारी ने हाथ जोड़कर बंद कराई दुकानें Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर: महंगाई पर कांग्रेस का विरोध, पटवारी ने हाथ जोड़कर बंद कराईं दुकानें

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष आज सरकार को घेरा है, बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कांग्रेस ने सियासी मुद्दा बना लिया है, पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दाम और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आधे दिन के बंद के लिए कांग्रेसी शनिवार को सड़कों पर उतरे।

जीतू पटवारी ने हाथ जोड़कर दुकानें बंद करने की अपील की:

बता दें कि पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदेशभर में कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरे और दुकानें बंद करा रहे हैं, इस कड़ी में पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी ने हाथ जोड़कर दुकानें बंद करने की अपील की है, बता दें कि पेट्रोल पंप भी एहतियात के तौर पर सुबह 9 बजे बंद कर दिए गए थे, आवश्यक वस्तुएं पूरी तरह से मिलती रहीं।

जीतू पटवारी ने किया ट्वीट

पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी ने किया ट्वीट- आज कांग्रेसजनों के साथ इंदौर शहर में व्यापारियों एवं नागरिकों से बंद में सहयोग करने की अपील की, जिसका आमजन ने समर्थन कर सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं महंगाई के प्रति अपना रोष व्यक्त किया..'आओ आवाज उठायें, बेरहम सरकार जगायें'

इंदौर के रीगल पर मैच खेलकर जताया विरोध :

मिली जानकारी के मुताबिक आज इंदौर के रीगल पर विरोध जताने के लिए कांग्रेसियों ने क्रिकेट मैच खेला, बता दें कि यहां पर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री माेदी का मुखौटा लगाकर बाइक को रस्सी से बांधकर सड़क पर खींचा।

इंदौर में बंद कराने को लेकर नोंकझोक :

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के राजवाड़ा पर भी कांग्रेसियों और दुकानदारों के बीच जबरन दुकानें बंद कराने को लेकर विवाद भी हुआ, वही एमजी रोड थाना क्षेत्र में भी एक दुकान को बंद करवाने के दौरान हल्की बहस हुई, जहां कांग्रेसियों ने दुकानदार को दुकान बंद नहीं करने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का भक्त तक कह डाला।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया बंद का आह्वान, कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT