साढ़े तीन साल से अटके पीएससी के परिणाम
साढ़े तीन साल से अटके पीएससी के परिणाम Piyush Mourya
मध्य प्रदेश

इंदौर: साढ़े तीन साल से अटके पीएससी के परिणाम, सैकड़ों अभ्यर्थी विरोध में सड़कों पर

Piyush Mourya

इंदौर, मध्य प्रदेश। मप्र लोकसेवा आयोग (PSC) की परीक्षाओं के परिणाम साढ़े तीन साल से अटके हुए हैं। ओबीसी आरक्षण के लंबित विवाद का निर्णय नहीं आने के चलते पीएससी परीक्षाओं के नतीजे घोषित नहीं कर रहा। उम्मीदवार इंतजार में समय बर्बाद होता देख रहे हैं। नतीजों में देरी से परेशान उम्मीदवार शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर गए। पांच से सौ ज्यादा अभ्यर्थी पीएससी मुख्यालय में तिरंगा रैली निकालते हुए पीएससी मुख्याल का घेराव करने निकल पड़े।

राज्यसेवा परीक्षा 2019 के साथ ही राज्यसेवा परीक्षा 2020 और 2021 के नतीजे भी पीएससी ने घोषित नहीं किए हैं। 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर स्थिति साफ नहीं होने के कारण पीएससी ने परीक्षा तो करना ली, लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं कर रहा। उम्मीदवारों के अनुसार, पीएससी की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और भाग लेने वाले ज्यादातर विद्यार्थी इंदौर से बाहर के हैं।

मध्यमवर्गीय परिवारों के इन अभ्यर्थियों की पढ़ाई का खर्च अब घरवालों ने भेजना भी बंद कर दिया है। पीएससी रिजल्ट नहीं दे रही। नतीजा कई उम्मीदवार इंतजार में ही आयुसीमा से बाहर और मेडिकली अनफिट हो रहे हैं। छात्राओं पर तो दोहरी मार पड़ रही है। पढ़ाई छुड़वाकर परिवार वाले उनकी शादियां करवा रहे हैं। पीएससी और शासन दोनों ओबीसी आरक्षण को राजनीतिक लाभ के लिए अधर में अटकाए हुए हैं। मुद्दे को हल नहीं कर विद्यार्थियों के भविष्य से खेल रहे हैं।

वहीं, आज शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे भंवरकुआ भोलाराम उस्ताद मार्ग से पांच सौ से ज्यादा उम्मीदवार तिरंगा यात्रा निकालकर पीएससी मुख्यालय का घेराव करने के लिए निकल पड़े। खास बात है कि, विद्यार्थियों के घेराव के कारण शुक्रवार को शहर की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रही कोचिंग संस्थानों ने भी छुट्टी घोषित कर दी।

देखें वीडियो-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT