सिर्फ परंपरा के लिए होगा रावण दहन का आयोजन
सिर्फ परंपरा के लिए होगा रावण दहन का आयोजन Social Media
मध्य प्रदेश

अबकी बार छोटे ही बनेंगे रावण, सिर्फ परंपरा के लिए होगा रावण दहन का आयोजन

Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप जहां संक्रमण के मामलों के साथ कम और ज्यादा होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच नवरात्र से लेकर आने वाले हर आयोजन के लिए प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। इस बीच ही व्यवसायिक राजधानी के मुख्य रावण दहन के स्थानों पर आयोजन सिर्फ परंपरा के लिए होगा।

इस बार कम ऊंचाई के रावण का होगा दहन

इस संबंध में बताते चलें कि, परंपरा के लिए रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है वहीं कोरोना ने इस बार रावण की ऊंचाई भी कम कर दी है। जिसके चलते अबकी बार यहां सिर्फ 5 से लेकर 21 फीट के रावण बनेंगे। वहीं बता दें कि, न शोभायात्रा निकलेगी, न ही कोई मंच लगेगा।

आयोजकों ने इस बात का किया जिक्र

इस संबंध में रावण दहन के आयोजन को लेकर आयोजकों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इतनी भीड़ और सबको सैनिटाइज करना संभव नहीं है, इससे बेहतर है कि छोटा रावण बनाकर बस परंपरा निभाएं। इसके साथ ही शहर के छावनी, संयोगितागंज, कालानी नगर, परदेशीपुरा, विजय नगर सहित शहर के अन्य स्थानों पर भी छोटा रावण ही बनाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT