Indore: कचरा गाड़ी में बनाई रील
Indore: कचरा गाड़ी में बनाई रील Social Media
मध्य प्रदेश

Indore: बिना परमिशन नगर निगम की कचरा गाड़ी में बनाई रील, युवक-युवती के खिलाफ थाने में शिकायत

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • इंदौर शहर में नगर निगम के कचरा वाहन पर रील बनाने का मामला

  • बिना परमिशन युवक-युवती ने नगर निगम की कचरा गाड़ी में बनाई रील

  • रील बनाने वाले युवक-युवती के खिलाफ शिकायत, दर्ज होगी एफआईआर

Indore News: आज के समय में हर किसी इंसान को फेमस होना हैं और इसका सीधा और सरल उपाय हैं सोशल मीडिया। ऐसे में लोगों को रील बनाने की ऐसी लत लगी हुई है कि वह किसी भी चीज के साथ रील बनाने लग जाते हैं। अब इंदौर शहर में बिना अनुमति के नगर निगम के कचरा वाहन पर रील बनाने का मामला सामने आया है।

इंदौर निगम की गाड़ी में कॉमेडी रील बनाना पड़ा महंगा

यहां कॉमेडी रील के लिए नगर निगम के कचरा वाहन का उपयोग करना युवक-युवती को महंगा पड़ गया। इस मामले नगर निगम अफसरों ने दोनों की शिकायत विजय नगर थाने में की है। ऐसे में पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर के दो यूट्यबर युवक-युवती के खिलाफ विजय नगर पुलिस थाना में शिकायत पहुंची है। जिसमे नगर निगम अफसरों ने कहा- रील बनाने वाले वीर और पारुल ने कचरा वाहन के हेल्पर से कहा था कि वे स्वच्छता का सर्वे कर रहे हैं और उन्हें कचरा वाहन का फोटो लेना है, लेकिन बाद में उन्होंने रील बना ली। इसी जानकारी हेल्पर को नहीं थी।

कुछ दिनों पहले बनाई ये रील

कुछ दिनों पहले शहर में नगर निगम की कचरा गाड़ी से रील बनाई, रील बनाने के लिए एक युवक-युवती ने नगर निगम के कचरा वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 5660 का ही इस्तेमाल कर लिया। ऐसे में जब रील वायरल हो गई तो ये मामला नगर निगम के अधिकारी के पास पहुंचा। जिसके बाद उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

वही इधर, इंदौर नगर निगम के कचरा वाहन चालक की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। कहा जा रहा है कि निगम कर्मचारी ने बिना परमीशन के यूट्यूबर को वीडियो बनाने के लिए गाड़ी दे दी, अब वीडियो वायरल होने के बाद निगम अमला हरकत में आया है। वीडियो वायरल होने के बाद निगम असफर हरकत में आए हैं और जांच की बात कह रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT