Indore Solar City
Indore Solar City  RE-Indore
मध्य प्रदेश

Indore News: स्वच्छता आंदोलन की तरह शहर में चलेगा Solar City आंदोलन

Mumtaz Khan

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इंदौर शहर को सोलर सीटी (Solar City) बनाने के संकल्प को पूर्ण करने की दृष्टि से महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में सोलर सिटी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में सांसद शंकर लालवानी,विधायक महेन्द्र हार्डिया, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के साथ ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर शहर को सोलर सीटी बनाने कान्फ्रेंस ऑन मेकिंग इंदौर सोलर सीटी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कान्फ्रेंस ऑन मेकिंग इंदौर सोलर सीटी कार्यक्रम में इन्दौर शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसीत किये जाने के संबंध में चर्चा की गई। इसमें सर्वप्रथम चेतन सोलंकी, ब्राण्ड एम्बेसेडर, सौर ऊर्जा मध्यप्रदेश शासन द्वारा विडियों के माध्यम से सरकार द्वारा शहर को सोलर सिटी बनाये जाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गई एवं यह भी बताया गया कि, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ ऊर्जा की खपत में कमी लाने पर भी जोर दिये जाने की बात की गई।

इस अवसर पर महापौर श्री भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री के इंदौर शहर को सोलर सीटी बनाने के संकल्प को दृष्टिगत रखते हुए, इंदौर को सोलर सीटी बनाने सोलर विजन डॉक्युमेंट व ड्रॉफट पर विशेषज्ञो के साथ चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इंदौर हमेशा से नवाचार करता आया है, इंदौर शहर को सोलर सीटी बनाने के लिये इंदौर शहर में अभियान चलाया जाएगा, ताकि इंदौर शहर के नागरिको को कम व्यय व सुलभ तरीके से सोलर उर्जा प्राप्त हो सके।

महापौर श्री भार्गव ने कहा कि इंदौर देश की पहली अर्बन लोक बॉडी बना जो अपने बिजली के व्यय को कम करने के लिये ग्रीन बॉण्ड का पब्लिक इश्यु लाया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सांची देश का पहला सोलर सीटी होने जा रहा है, तब उन्होने इंदौर को लक्ष्य दिया कि क्या इंदौर सोलर सीटी बन सकता है, उसी दिन से हमने इसकी शुरूआत की और बजट में भी इंदौर को सोलर सीटी बनाने के लिये प्रावधान किया है। इंदौर सोलर सीटी कैसे बने, क्यो आवश्यक है, यह प्रश्न महत्वपूर्ण है, आने वाले भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए, इंदौर को सोलर सीटी बनाना कितना महत्वपूर्ण है, इस पर चर्चा की गई।

जिस प्रकार से स्वच्छता का आंदोलन जनता के सहयोग से चलाया गया, इसी प्रकार सेे सोलर उर्जा के लिये भी शहरवासी के सहयोग से आंदोलन चलाया जाएगा, लोगो के बीच जाकर सोलर एनर्जी का उपयोग करने पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर पुष्पविहार कालोनी के रहवासी संघ ने कालोनी में सोलर बेस्ट एनर्जी से संचालित करने का प्रस्ताव रखा है, यह इंदौर के जागरूक नागरिको के सहयोग से संभव है, उन्होने एक नारा दिया कि सबसे अच्छी सौर उर्जा- को अभियान चलाकर इंदौर को सोलर सीटी बनाया जावेगा।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इन्दौर स्मार्ट सिटी द्वारा इन्दौर शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसीत किये जाने हेतु बनाई गई योजना एवं वर्तमान में शहर में स्थापित सौर संयंत्रो के आधार पर एवं इन्दौर का सोलर सिटी के रूप में विकसित किये जाने हेतु विभिन्न एजेंसियों सरकारी,प्रायवेट, एनजीओ, इंडस्ड्रिज,शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी के साथ वर्ष 2027 तक 300 मेगावॉट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित किये जाने के संबंध में चर्चा की गई।

आयोजन को दो भागों में विभाजित कर सौर ऊर्जा विषय के विशेषज्ञों जिसमें प्रथम पेनल डिस्कसन में एमपीईबी, आईआईटी, टीएनसीपी, डीएवीवी, गुजरात एनर्जी रिसर्च मेंनेजमेंट इंस्ट्यिुट, ईकेआई.एनर्जी सर्विसेज लि., बैकिंग, इंडस्ट्रिज, स्टार्टअप्स एवं सौर ऊर्जा संबंधित तकनीकी सलाहकारों द्वारा शहर में ऊर्जा के महत्व एवं उसमें किये जा रहे नवाचारों व आने वाली समस्यों के बारे में विस्तृत चर्चा व विचार विमर्श किया गया। इसके साथ-साथ द्वितीय चरण में शहर को सोलर सिटी बनाये जाने हेतु लगने वाली तकनीकी व वित्तीय संसाधनों के बारे में चर्चा की गई। उक्त पेनल डिस्कसन का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, इन्दौर स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया। विशेषज्ञों के द्वारा की गई चर्चा व दी गई सलाहों उपरांत आयोजन में उपस्थित श्रोताओं द्वारा पुछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT