पूर्व शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या
पूर्व शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

इंदौर : अज्ञात बदमाशों ने पूर्व शिवसेना नेता की गोली मारकर की हत्या

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही शहर के तेजाजी नगर क्षेत्र में बीते दिन मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने ढाबा संचालक और पूर्व शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के तेजाजी नगर क्षेत्र में बीते दिन मंगलवार रात लूट की नीयत से घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने 62 वर्षीय ढाबा संचालक रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी इसके साथ ही उनकी पत्नि और बेटी के साथ मारपीट भी की। बता दें कि, मृतक उमरीखेड़ा में ऊं सांई राम ढाबा रेस्टोरेंट और ढाबा चलाते थे। वे यहीं पर परिवार के साथ रहते थे। इसके साथ ही वे पूर्व शिव सेना नेता थे। घटना के मुताबिक पत्नी गीता ने पुलिस को बताया कि रात करीब 1 बजे मैं पति रमेश और बेटी जया सो रहे थे। देर रात कुछ आवाज आई, जिससे मेरी नींद खुली। मैंने कमरे का दरवाजा खोला तो कुछ लोग सामने खड़े थे हाथ में पिस्टल लिए घर में घुसे और धमकाते हुए कीमती सामान की मांग करने लगे और मेरे गहने भी उतरवा लिए थे जब उन्हें घर में कुछ नहीं मिला तो वे मेरे पति के रूम में घुसे और मेरे पति पर गोली चला दी।

घायल को अस्पताल में पहुंचाया

इस संबंध में, एंबुलेंस 108 को वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहां इसके बाद पायलेट राम कैलाश दांगी और डॉ. मनीष जैन यहां पहुंचे थे।इसके बाद जहां नौकरों की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने साहू पर पीछे से हमला कर उन्हें घायल किया और गोली मार दी।

पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी

इस संबंध में, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है जहां मृतक साहू के तेजाजी नगर और सदर बाजार थाने में दर्ज आपराधिक रिकार्ड मिले हैं जिसके आधार पर संदेह जताया जा रहा है कि, किसी आपसी रंजिश के चलते भी यह वारदात को अंजाम दिया गया हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT