सबसे वयोवृद्ध महिला ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक का निधन
सबसे वयोवृद्ध महिला ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक का निधन Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

सबसे वयोवृद्ध महिला ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक का निधन

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में मुंबई से इंदौर तक ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाली सबसे बुज़ुर्ग महिला वार्डन निर्मला पाठक (94 वर्ष) ने आज शनिवार उनके निवास लवकुश आवास विहार में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दु:ख व्यक्त करते हुए श्रृद्धांजलि दी।

अपने काम से मशहूर थी महिला वार्डन

दिवंगत महिला वार्डन पाठक शहर के चौराहों पर लंबे समय से खाकी वर्दी पहनकर अपनी सीटी बजाते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित करने का काम करती थीं और साइकिल पर सवार होकर काम करने की वजह से उनका नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साइकिलवाली बाई नाम रख दिया था। अपने काम से मशहूर होने की वजह से अभिनेता शाहरुख खान ने उन्हें अपने एक शो में बुलाकर इंदौर की दादी के खिताब से नवाजा भी था।

बाथरूम में फिसलकर हुई थीं घायल

बता दें कि, पहले भी अपने काम ट्रैफिक संभालने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी थी, जिन्हें लोगों ने घर छोड़ा था, उसके बाद दो साल पहले बाथरूम में फिसलकर गिर गई थीं, जिसमें गंभीर चोटें आई थी जहां उन्हें बेहोश होने के बाद अस्पताल लाया गया, जिसके बाद से वे बिस्तर से उठ नहीं पाई और एक हाथ और पैर में पैरालाइज्ड से ग्रसित हो गई थी। जिसके बाद यह खबर पर मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान से एक लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश कलेक्टर को दिए थे। वहीं कई नेताओं ने सहायता राशि देने की बात कही थी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताया दु:ख

इस संबंध में सबसे बुजुर्ग महिला वार्डन पाठक के निधन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दु:ख जताते हुए परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ व्यक्त की हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT