राज गरबा महोत्सव -2019
राज गरबा महोत्सव -2019 Raj Express
मध्य प्रदेश

इंदौर: बहुत धूमधाम से हुआ 'राज गरबा महोत्सव' 2019 का आगाज़

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। हर साल नवरात्र के दौरान गरबे का नशा युवाओं पर जम कर चढ़ता है। हर साल की तरह इस साल भी राज ग्रुप आप सब के समीप आप ही के शहर इंदौर में राज गरबा महोत्सव -2019 लेकर आया है, जिसकी धूम पूरे शहर में मची हुई है। बढ़-चढ़ कर लोग हिस्सा ले रहे हैं। शनिवार (5/10/2019) को इंदौर के विजय नगर स्थित लॉ ओमनी परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "इंदौर में गीली मिट्टी की सौंधी महक और गुजराती गानों की धनक के साथ थिरकते सैंकड़ों कदम" कुछ ऐसा रहा पहले दिन का नजारा।

क्या क्या है गरबा महोत्सव-2019 में:

राज एक्सप्रेस और रजनीगंधा की ओर से आयोजित किये गए, इस राज गरबा महोत्सव-2019 के परिसर में चारों तरफ बहुत ही आकर्षक लाइटिंग की सजावट है, साथ ही यहाँ खाने-पीने से लेकर पहनने-ओढ़ने तक की वस्तुओं के बहुत ही आकर्षक स्टॉल्स लगे हैं, जिन्हे बहुत ही खूबसूरत तरह से सजाया गया है, फूड झोन यहाँ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा यहां 60 हजार आरएमएक्स (RMXW) वॉट का साउंड सिस्टम और सैंकड़ों पार्टिसिपेंट शामिल होने आए हैं।

कैसा रहा पहला दिन :

इस परिसर में पहले दिन ही गरबा प्रेमियों और भक्तों का उल्लास, राज गरबे के प्रति प्रेम और भक्तों की अनुभूतियां देखने को मिली। जहां एक तरफ युवतियां रंग-बिरंगी घाघरा-चोली, लहंगे, पारंपरिक कठियावाड़ी चोली-चुन्नी और आर्टिफिशियल जेवर पहने ठुमकती नजर आईं, वहीं दूसरी तरफ युवक गुजरात के पारंपरिक रंगबिरंगी धोती-कुर्ता, केड़िया और ट्रेडिशनल अलादीन ड्रेस व पगड़ी पहने, हाथों में रंग बिरंगे सजे हुए डांडिया लिए नजर आये। युवक हो या युवती, यहाँ हर एक में सिर्फ गरबा प्रेमी ही नजर आ रहे थे। सभी गरबा प्रेमियों ने हाथों में डांडिया थामकर प्रतिभागियों के साथ गरबा किया।

हर कोई थिरकते हुए नजर आया :

इस परिसर में हर एक चीज ही स्पेशल नजर आ रही थी, यहां शाम 6 बजे से ही लोगों ने परिसर में आना शुरू कर दिया था, इतंजार था तो बस, कोरियोग्राफर से इशारा मिलने का और बस इशारा मिलते ही साउंड सिस्टम पर सुमधुर धुनों पर गरबा गीतों की प्रस्तुति के साथ राज गरबा महोत्सव-2019 के तीन दिवसीय महोत्सव की शुरूआत हुई। यहां पार्टिसिपेंट ने स्पेशल परफॉर्मेस में घूमर सांग पर जम कर पर्फोर्मंस दी, साथ ही सतरंगी पंडाल और बीच में गरबा रिंग में उत्साह और उमंग के बीच देवी मां की स्तुति और गुजराती गीतों पर हजारों कदम एक साथ थिरकते नजर आए। डांडियों की खनक और तालियों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। पहले दिन गुजरात के परंपरागत गीतों पर प्रतिभागियों ने गरबे के माध्यम से मां की आराधना की।

पार्टिसिपेंट से की गई बातचीत :

यहाँ आये पार्टिसिपेंट से की गई बातचीत से पता चला कि, गरबे का पहला दिन किस तरह उत्साह से भरा हुआ था, पार्टिसिपेंट शुभम और उनके ग्रुप के सदस्यों ने बताया -

"राज एक्सप्रेस के गरबा महोत्सव का बेसब्री से इंतजार था। हर बार राज एक्सप्रेस शहरवासियों के लिए खास सौगात लेकर आता है। ओपन गरबा होने से हमने यहां गरबा रास देखने के साथ-साथ खेलने का भी लुत्फ उठाया। कई गरबा आयोजन में प्रैक्टिस के लिए जाना होता है लेकिन पढ़ाई की व्यस्तता के चलते संभव नहीं हो पाता। लेकिन गरबा महोत्सव ने दिल की इच्छा पूरी कर दी।"
शुभम और उनका ग्रुप

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT