संक्रमित आरक्षक जिला चिकित्सालय में भर्ती
संक्रमित आरक्षक जिला चिकित्सालय में भर्ती Afsar Khan
मध्य प्रदेश

उमरिया : संक्रमित आरक्षक जिला चिकित्सालय में भर्ती

Author : Afsar Khan

उमरिया, मध्य प्रदेश। चंदिया थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद उसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 7 प्राथमिक संपर्क वाले पुलिसकर्मियों को पीटीएस में क्वारंटीन किया गया है, रविवार को जिनकी सैंपलिंग होगी। वहीं चंदिया थाना को कम स्टॉफ के संचालित करने के आदेश जारी किये गये हैं, कलेक्टर ने चंदिया थाना क्षेत्र को कंटेन्टमेंट जोन घोषित किया है।

आज होगी सैंपलिंग :

कोरोना पॉजीटिव पुलिसकर्मी के शुरूआती 7 संपर्कीय सामने आये हैं, जिसमें रूम पार्टनर सहित अन्य पुलिसकर्मी हैं, रविवार को इनकी सैंपलिंग होने की उम्मीद है। वहीं कांटेक्ट हिस्ट्री भी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमें के द्वारा तैयार की जा रही है। शनिवार की सुबह थाना परिसर सहित आस-पास के क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया है।

रखी गई शिकायत पेटी :

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के.के. पाण्डेय ने बताया कि कम स्टॉफ के साथ थाने को संचालित कराने के निर्देश जारी किये गये हैं, शिकायतकर्ताओं के लिए थाना परिसर में एक शिकायत पेटी रखाई गई है, जिसमें वह अपनी शिकायत डाल सकते हैं, ताकि फरियादियों को सही समय पर न्याय मिल सके, सभी पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के नियमों के तहत कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं।

कोतवाली शिफ्ट होगा भाईजी :

चंदिया पुलिस के हवाले भाईजी 24 से लेकर 28 तक चार दिनों की रिमाण्ड पर है, खबर है कि संक्रमण का खतरा न हो, इसके लिए उसे कोतवाली शिफ्ट किया जायेगा, साथ ही उसकी भी सैंपलिंग कराई जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT