MLA Dilip Gurjar
MLA Dilip Gurjar Gaurav Kapoor
मध्य प्रदेश

नागदा-खाचरौद क्षेत्र के किसानों की बीमा राशि हुई स्वीकृत

Gaurav Kapoor

राज एक्सप्रेस। नागदा-खाचरौद क्षेत्रान्तर्गत 2018-19 की खरीफ फसल की बीमा राशि रूपये 10 करोड़ 89 लाख 79 हजार 585 रूपये 5059 किसानों के खातों में डालना प्रारंभ कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने बताया कि "काॅपरेटिव बैंक शाखा खाचरौद के अन्तर्गत 595 किसानों को 70 लाख 21 हजार 460 रूपये, शाखा घिनोदा के अन्तर्गत 735 किसानों का 1 करोड 68 लाख 23 हजार रूपये तथा शाखा नागदा में 3729 किसानों का 8 करोड़ 51 लाख 35 हजार रूपये की बीमा राशि किसानों के खातों में डलना प्रारंभ हो रही है।"

श्री गुर्जर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि "बीमा कम्पनियों को 2018-19 तथा 2019-20 की किसानों की फसल खराब हो जाने के कारण बीमा कम्पनियों तथा शासन को बीमा राशि स्वीकृत करने के संबंध में अवगत कराया गया था। खराब फसलों का सर्वे करने के संबंध में भी प्रशासन को अवगत कराया था। उसी को ध्यान में रखते हुए बीमा कम्पनियों ने नागदा-खाचरौद क्षेत्र के किसानों के खातों में राशि डालना प्रारंभ कर दिया गया है।

बीमा कंपनियों ने बीमा राशि अकाउंट में डालना प्रारम्भ की :

श्री गुर्जर ने कहा है कि क्षेत्र के किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया था। बीमा कम्पनियों द्वारा एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक तथा अन्य कम्पनियों के माध्यम से क्षेत्र के किसानों की खरीफ फसल का बीमा किया गया था। 2018-19 की फसल बीमा की राशि अलग-अलग कम्पनियों ने किसानों के खातों में राशि डालना प्रारंभ कर दी है। कमठाना, मालाखेडी, नरेडीपाता, भीकमपुर, पिपलोदा पंथ, बरलई, बिरियाखेडी, पाडसुतिया, चंदवासला, सेकडी सुल्तानपुर, चांपानेर, कंचनखेडी, बडागांव, बनवाडा, रजला, टुटियाखेडी, अमलावदिया, बेरछा, कलसी, निपानिया, पाडल्या कलां, अटलावदा, निपानिया, भीलसुडा, भाटीसुडा, मोकडी, सकतखेडी, दिवेल, बरखेडा जावरा, कंचनखेडी, तारोद, नरेडीपाता, केशरिया, कंथारखेडी आदि गांवों के किसानों की राशि खातों में डलना प्रारंभ हो चुकी है।

राष्ट्रीयकृत बैंक में जिन किसानों ने बीमा कराया है उनके बीमा राशि उनके खातों में डलना प्रारंभ हो रही है तथा शीघ्र ही 2019-20 का फसल बीमा भी स्वीकृत होकर किसानों को खातों में आ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT