मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Social Media
मध्य प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: सीएम शिवराज सिंह की प्रदेशवासियों से अपील

Aditya Shrivastava

मध्यप्रदेश। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यानि 21 जून पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए अपील की हैं कि कोरोना संकंट में योग अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं घर में ही योग और प्राणायाम करें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को संदेश देते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है।

सीएम ने अपने संदेश में कहा कि योग रामबाण औषधि की तरह हैं। योग का अर्थ जोड़ना। आप सभी निरोग रहें, स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें और सामूहिक योग कार्यक्रम की बजाय अपने घर मे रहकर ही योग करें। नियमित योग और सूर्य नमस्कार अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपयोगी हैं।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की पहल पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। आज कोरोना के संकट के समय योग अधिक महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि यह शरीर को स्वास्थ्य रखने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता हैं। उन्होंने कहा, योग दिवस पर अपने निवास पर ही प्रातः काल योगाभ्यास करें।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है। पीएम मोदी की पहल पर योग दिवस 21 जून 2015 से सम्पूर्ण विश्व मानता आ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT