कटनी : युवक के सर पर पत्थर पटक मौत के घाट उतार हत्यारा मौके से फरार सामने आया मामला
कटनी : युवक के सर पर पत्थर पटक मौत के घाट उतार हत्यारा मौके से फरार सामने आया मामला  Sunil Yadav
मध्य प्रदेश

कटनी: युवक की हत्या कर हत्यारा मौके से फरार, सामने आया मामला

Author : Sunil Yadav

राज एक्सप्रेस: कटनी के कुठला थाना क्षेत्र इंद्रा नगर बस्ती में बने आई.एस.एस.डी.पी. योजना के बने एक मकान के सामने एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, जिसका नाम बबली छक्का बताया जा रहा है। शव देख प्रतीत हुआ कि कल देर रात हत्यारे ने पहले मृतक बबली छक्का को दारू पिलाई और उसके बाद उसके सर पर पत्थर पटक मौत के घाट उतार मौके से फरार हो गया, बबली छक्का का शव देख इलाके में सनसनी फैल गई और इलाके के लोगो ने तुरंत इसकी सूचना कुठला थाना को दी मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारी व थाने की पुलिस जांच कर हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

मौके पर पहुँचे सीएसपी मनभरन प्रजापति ने बताया कि कटनी के कुठला थाना क्षेत्र इंद्रा नगर बस्ती में बने आई.एस.एस.डी.पी. योजना के एक मकान में एक युवक के सर पर पत्थर पटक मौत के घाट उतार हत्यारा मौके से फरार हो गया, जिसकी शिनाख़्त की जा रही है साथ ही क्षेत्र के पार्षद ने बताया कि मृतक का नाम बबली छक्का है जो नई बस्ती का रहने वाला है, आए दिन इस इलाके में आता रहता था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

500 रुपये के लिए हुई थी हत्या

कुठला थाने के इंदिरा नगर में हुई थी घटनाएं कर - महज 500 रुपये के लिए मंगलवार की रात कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत इंदिरा नगर में युवक की हत्या उसके साथी ने कर दी। मृतक ने आरोपी को उधार में 500 रुपये दिए थे। पुलिस ने अंधी हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले जांच की गई, तो पता चला कि युवक को घटना के एक दिन पहले इंद्रानगर निवासी कैलाश उर्फ झोला चौधरी के साथ देखा था। शक के आधार पर युवक को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की, जिसमे उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले मृतक से उसने 500 रुपये लिए थे,जिसके लिए वह बार-बार टोका करता था। मंगलवार की रात बबली उसे मिला और दोनों ने शराब पी। शराब पीने के बाद दोनो के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर उसने पत्थर पटक कर हत्या कर दी। आरोपी ने पूर्व में भी ऑटोचालक पर पत्थर पटका था, जिसमे वह बच गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT