मजदूरों से भरा लोडिंग वाहन पलटने से 2 की हुई मौत
मजदूरों से भरा लोडिंग वाहन पलटने से 2 की हुई मौत Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

जबलपुर हादसा: मजदूरों से भरा लोडिंग वाहन पलटने से 2 की हुई मौत, कई लोग घायल

Author : Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क दुर्घटनाओं का कहर जारी है, लगातार हो रहे सड़क हादसों के कहर से सड़कें लाल हो रही हैं अब हादसे का मामला जबलपुर जिले का मिला है, मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, जबलपुर के पाटन-कटंगी रोड पर बनवार मोड़ के पास मजदूरों से भरा लोडिंग वाहन पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई।

पाटन-कटंगी रोड पर मजदूरों से भरा वाहन पलटा :

हादसे का मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है, जबलपुर के पाटन-कटंगी रोड पर बनवार मोड़ के पास मजदूरों से भरा लोडिंग वाहन पलट गया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 21 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रविवार सुबह सवा 9 बजे के लगभग का है।

हादसे के बाद मच गई चीख पुकार

बताते चलें कि मजदूरों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे सवार थे, हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, राहगीरों ने हादसे के बाद मदद की। लोडिंग वाहन को सीधा किया गया, हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे में घायल मजदूरों के मुताबिक- अचानक वाहन का शाफ्ट टूट गया और वाहन रोड किनारे खेत में पलट गया।

मौके पर पहुंची पुलिस :

दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भेजा, बताया जा रहा है कि सभी मजदूर पाटन के चौधरी मोहल्ले के रहने वाले हैं और उड़द की तुड़ाई के लिए चिखड़ी गांव जा रहे थे।

पाटन पुलिस के मुताबिक-

हादसे में लोडिंग वाहन में सवार सोमवती पति शारदा गौड़ (50) और सुमन (50) पति रोहतास सेन गंभीर रूप से घायल हो गईं थी, दोनों को पाटन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है, वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन भी सुरक्षित रखने के लिहाज से अनिवार्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT