आरोपी UP के गाजियाबाद से गिरफ्तार
आरोपी UP के गाजियाबाद से गिरफ्तार Social Media
मध्य प्रदेश

जबलपुर : ऑटो चालक की बेरहमी से मारपीट का आरोपी UP के गाजियाबाद से गिरफ्तार

Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच जबलपुर जिले के आधारताल थाना क्षेत्र में 11 अक्टूबर की शाम मामूली सड़क हादसे के बाद ऑटो चालक से दो लोगों ने बेरहमी से मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, इस मामले में ऑटो चालक अजीत विश्वकर्मा के साथ बेरहमी से हमला करने वाले आरोपितों के साथी अक्षय शिवहरे और मनोज दुबे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मुख्य 2 आरोपी फरार थे, पुलिस ने आज एक मुख्य आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था बदमाश :

बता दें कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में आटो चालक से बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया, जो नेपाल भागने की फिराक में था। इस मामले के दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार-

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार मुख्य दो आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। इनमे से एक आरोपी अभिषेक दुबे को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नेपाल भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को जबलपुर लेकर आई और उसका जुलूस निकाला। इस मामले का एक आरोपी चंदन अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि ऑटोचालक से अमानवीय रूप से मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ गुड़ी को गाजियाबाद के पास से गिरफ्तार किया और एनएसए की कार्यवाही भी की गई। अपराध करने वालों की समाज में कोई जगह नहीं है, शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश में असामाजिक तत्व के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, इसके लिए हम सतत प्रयासरत हैं। गुंडे-बदमाश अपनी मांदों में वापस चले जाएँ, किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी! मैं एसपी जबलपुर और उनकी टीम के प्रत्येक सदस्य को शुभकामनाएँ देता हूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT