मतदान के बाद अब मतगणना का सभी को है इंतजार
मतदान के बाद अब मतगणना का सभी को है इंतजार सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

प्रत्याशियों के काटे नहीं कट रहे दिन व रात: मतदान के बाद अब मतगणना का सभी को है इंतजार

Aashish Vishwakarma

एक नजर में :

  • महापौर पद के प्रत्याशी : 11

  • पार्षद पद के प्रत्याशी : 364

  • वार्ड की संख्या : 79

  • नगर निगम सीमा के मतदाताओं की संख्या : 9 लाख 75 हजार 736

  • 79 वार्डों में मतदान करने वालों की संख्या : 5 लाख 85 हजार 95

  • मतदान का प्रतिशत : 59.964 प्रतिशत

  • मतगणना की तिथि : 17 जुलाई 2022

जबलपुर, मध्यप्रदेश। चुनावी शोर गुल व मतदान होने के बाद तमाम क्षेत्रों में चुनावी शांति है, लेकिन अब चर्चा प्रत्याशियों के जीत व हार की हो रही है, तो वहीं सभी का अपना-अपना जीत व हार का गणित है, सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक और स्वयं नागरिक भी प्रत्याशियों के जीत हार का गणित लगाते हुए दिख रहे हैं, तो वहीं महापौर व पार्षद पद के प्रत्याशियों को मतगणना की इंतजार है, जिसकी वजह से उनके दिन व रात काटे नहीं कट रहे हैं और उनका एक-एक पल बड़ी बैचेनी के साथ कट रहा है। क्योंकि मतदान 6 जुलाई को हो गया है तो वहीं अब मतों की गणना 17 जुलाई को होना है, तो इतना लम्बा समय होने से तमाम प्रत्याशियों की बैचेनी देखते ही बन रही है।

नगर निगम के महापौर और पार्षद के चुनाव के लिए 6 जुलाई को मतदान हो गया है, जिसमें 9 लाख 75 हजार 736 मतदाताओं में से 5 लाख 85 हजार 95 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर महापौर व पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए अपना मतदान किया है। अब इनका भाग्य वोटिंग मशीन में कैद हो गया है। गौरतलब है कि एक महापौर पद के लिए 11 महापौर पद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं, तो वहीं नगर निगम के 79 वार्डों से पार्षद पद की कुर्सी हासिल करने के लिए 364 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरकर अपनी किस्मत को आजमाया है। अब इन सभी की किस्मत 17 जुलाई 2022 को खुलेगी कि कौन महापौर बनेगा और कौन पार्षद...?

वार्ड में हुए मतदान को लेकर चल रहा है आंकलन :

नगर निगम के 79 वार्डों में हुए मतदान को लेकर सभी जीत व हार का आंकलन करते हुए देखे जा सकते हैं, जो जिसका समर्थक है वह उसके पक्ष में जीत का आंकलन कर रहा है, वहीं सभी के जुबा से यही चर्चा हो रही है कि इस बार भैया तो पार्षद बन गए और उनके ही पक्ष में अधिक मतदान हुआ है, देखना हमारे भैया ही पार्षद बनेंगे।

कौन बन रहा है पार्षद, चल रही है चर्चा :

प्रत्याशियों के समर्थक व स्वयं नागरिक भी आपस में चुनावी जीत हार की चर्चा करते हुए देखे जा रहे हैं, तो वहीं इन दिनों शहर के तमाम क्षेत्रों में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म है, जिसमें सभी एक दूसरे यह पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि भैया कौन पार्षद बन रहा है और आपके हिसाब किसके पक्ष में अधिक मतदान हुआ है, इस बात की चर्चाएं जोरों से हैं।

सभी जिता रहे अपने-अपने प्रत्याशियों को :

चर्चाओं में सभी समर्थक और नागरिक अपने पसंदीदा समर्थक को विजयश्री दिला रहे हैं, जिसके हिसाब महापौर के लिए 11 प्रत्याशी तो वहीं पार्षद पद के लिए 364 प्रत्याशी पार्षद बन रहे हैं, लेकिन यह तो चर्चाओं का बाजार है और सभी अपने-अपने समर्थक को जीतते हुए देखना चाहते हैं, इसलिए सभी अपने-अपने गणित के अनुसार उन्हें विजय दिला रहे हैं, खैर यह तो 17 जुलाई को ही ज्ञात होगा कि 79 वार्डों में से कौन-कौन पार्षद बनेगा और किसके नसीब में महापौर की कुर्सी होगी...?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT