जबलपुर में हादसा
जबलपुर में हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

जबलपुर: डंपर और आयशर की हुई भीषण टक्कर, हादसे में पुलिस आरक्षक समेत चार की मौत

Author : Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, कोरोना संकट के बीच भी सड़क हादसों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, बता दें कि मध्यप्रदेश में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, अब भीषण हादसे की खबर जबलपुर जिले से सामने आई है, हाइवे पर डंपर और आयशर की भिंड़त होने से चार लोगों की मौत हो गई है।

रमनगरा में हाइवे पर भीषण हादसा

दर्दनाक हादसे की खबर जबलपुर ज़िले की है। मिली जानकारी के मुताबिक रमनगरा में हाइवे पर शुक्रवार रात आयशर और डंपर के बीच भीषण टक्कर में एक पुलिस आरक्षक समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क छोड़कर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे, टक्कर के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार आरक्षक दोनों भारी वाहनों के बीच रौंद उठा, शव क्षत विक्षत हो जाने के कारण उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी।

पुलिस मौके पर पहुंची :

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, इस घटना के बाद से यहां के हालात और भी अधिक तनावपूर्ण नजर आ रहे हैं, हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक के परखच्चे उड़े गए, वही बाइक की टंकी व सीट अलग हो गई थी, पीछे का पहिया रोड की रेलिंग के पास टूट कर अलग हो गया था।

हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ने मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देकर मौके से रवाना हुए, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बताते चलें कि प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है, इससे पहले भी ऐसे कई हादसे आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- सीधी में 16 फरवरी को बस पलटने से हुआ था बड़ा हादसा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT