Jabalpur: करीना की किताब पर मचा बवाल
Jabalpur: करीना की किताब पर मचा बवाल Social Media
मध्य प्रदेश

Jabalpur: करीना की किताब पर मचा बवाल, ईसाई समाज ने पुस्तक के नाम का किया विरोध

Author : Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) की हाल ही में 'प्रेग्नेंसी बाइबल' लॉन्च हुई है, फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने प्रेग्नेंट होने पर बुक लिखी है, जिसका शीर्षक 'प्रेगनेंसी बाइबिल’ है, एक्ट्रेस करीना कपूर की इस किताब के शीर्षक का विरोध शुरू हो गया है।

ईसाई समाज ने पुस्तक के नाम का किया विरोध :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जबलपुर में सर्व ईसाई महासभा ने "प्रेगनेंसी बाइबिल’ पुस्तक के नाम का विरोध किया है। ईसाई महासभा ने करीना कपूर के खिलाफ ओमती थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

जबलपुर में FIR दर्ज कराने पहुंचे समाज के लोग :

ईसाई समाज ने बुक के "प्रेगनेंसी बाइबिल' टाइटल नेम पर आक्रोश जताया हैं, सर्व ईसाई समाज ने मामले में ओमती थाने में लिखित शिकायत दी है। जबलपुर में फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे सर्व ईसाई महासभा के लोगों से ओमती थाना पुलिस ने आवेदन ले लिया है।

जबलपुर में FIR दर्ज कराने पहुंचे समाज के लोग
पुलिस ने प्रकरण नहीं दर्ज किया तो वे कोर्ट की शरण लेंगे।
सर्व ईसाई महासभा ने दी चेतावनी

टीआई शिव के मुताबिक

इस मामले में टीआई शिव प्रताप सिंह बघेल के मुताबिक मामला धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। शिकायत मिली है। प्रकरण के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया हूं। उनके मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ईसाई समाज ने शीर्षक से बाइबिल हटाने की मांग की

आरोप लगाया है, करीना कपूर ने किताब में बाइबिल शब्द का उपयोग कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिससे कि देश का ईसाई समुदाय आहत हुआ है। ईसाई महासभा ने मांग की है, करीना कपूर की किताब के शीर्षक से 'बाइबिल' शब्द हटाया जाए।

9 जुलाई को करीना कपूर ने शेयर किया था पोस्ट:

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने 9 जुलाई को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, उन्होंने खास अंदाज में अपनी किताब बाइबिल की अनाउंसमेंट की थी, इस किताब में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभव शेयर किए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT