मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को हुआ कोरोना
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को हुआ कोरोना Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

अब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है बता दें कि कोरोना संक्रमण की बेहद तेज रफ्तार अब डराने लगी है वहीं, कोरोना संक्रमण ने अपनी बढ़त राजनीतिक गलियारे में तेजी से बना ली है, अब तक मध्यप्रदेश के कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, इस बीच अब खबर मिली है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को भी हुआ कोरोना।

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी हुए कोरोना पॉजिटिव :

इंदौर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक अब कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा- मैंने 15 अप्रैल को कोरोना टेस्ट करवाया था जो पॉजिटिव आया है, मेरे साथ सपंर्क में आएं सभी परिवार के साथियों से आग्रह है कि अपना टेस्ट करवाएं व स्वास्थ का ख्याल रखें, हम सभी को एकजुटता के साथ कोरोना से लड़ना है, निश्चित ही यह जंग हम अवश्य जीतेंगे।

जीतू पटवारी ने की ये अपील

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जीतू पटवारी ने खुद के संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है। बताते चलें कि कोरोना संक्रमण ने आम लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद अपनी बढ़त फिर राजनीतिक गलियारे तक बना ली है। इस वायरस की चपेट में अब तक कई नेता आ गए हैं।

बता दें कि बेलगाम वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे देश में हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं, आलम यह है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड्स नहीं हैं तो मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों में जगह कम पड़ रही है, हालांकि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सरकारें सख्त कदम उठा रही हैं, देश के कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन लगाए गए हैं तो अधितकर राज्यों में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू के जरिए संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT