सिंधिया के बयान पर जीतू ने कसा तंज
सिंधिया के बयान पर जीतू ने कसा तंज Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

सिंधिया के बयान पर जीतू ने कसा तंज, बोले- चुनाव से पहले ही 'कुत्ते' तक आ गए

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है, नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है, इस बीच अब अशोकनगर की सभा में सिंधिया ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा था कि ‘मैं कुत्ता हूं' भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य के हां मैं कुत्ता हूं, वाले बयान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने तंज कसा है।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा-

ज्योतिरादित्य के हां मैं कुत्ता हूं, वाले बयान पर जीतू ने कहा कि भाजपा ने सदस्यता देने के बाद कहा टाइगर और चुनाव परिणाम आने के पहले ही कुत्ते तक आ गए! जीतू ने कहा कि- हे भगवान, छः महीने में ही क्या हालत कर दी भाजपा ने, चुनाव परिणाम के बाद कौन सा नामकरण होगा, ऐसी भाषा से हम सबको और स्वयं भी बचना चाहिए। मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में वोट बेचना अपराध है, लेकिन जनता के वोट लेकर विधायक या सांसद का बिक जाना गद्दारों के लिए सेवा कहलाता है।

जानिए पूरा मामला

आपको बताते चलें के शनिवार को राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर के शाड़ौरा में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस पर पलटवार किया था सिंधिया ने कहा था कि मैं कुत्ता हूं, हां, कमलनाथ जी सुन लीजिए। मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरी मालिक मेरी जनता है, जिसकी सेवा में करता हूं। कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है। हां, कमल नाथ जी मैं कुत्ता हूं, कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक के साथ भ्रष्टाचार करेगा और उसे उंगली दिखाएगा, तो कुत्ता काटेगा वही शाड़ौरा में आयोजित सभा में सिंधिया ने कमल नाथ पर और भी वार किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT