जीतू पटवारी ने CM को घेरा
जीतू पटवारी ने CM को घेरा Social Media
मध्य प्रदेश

जीतू पटवारी ने CM को घेरा, कहा- अपराधों को नियंत्रित करने के लिए अगले 100 दिन की कार्ययोजना जनता के सामने रखें

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम को लिखा पत्र

  • भाजपा सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

  • जीतू पटवारी ने कहा- मप्र में बढ़ रहे अपराध

MP News: आज मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने मोहन सरकार (Mohan Government) पर जमकर निशाना साधा और कहा- मध्यप्रदेश में क्राइम कंट्रोल में नहीं है, सीएम 100 दिन की कार्ययोजना जनता के सामने रखें।

मप्र में बढ़ रहे अपराध को लेकर जीतू पटवारी ने कहा

मप्र में बढ़ रहे अपराध को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री जी, अब अपराध ही #मध्यप्रदेश की पहचान बनते जा रहे हैं, इन्हें नियंत्रित नहीं कर पाने के लिए आप "असफल गृहमंत्री" के रूप में भी पहचान बनाते जा रहे हैं! अनुरोध करना चाहता हूं गंभीर होते अपराधों को नियंत्रित करने के लिए अगले 100 दिन की कार्ययोजना जनता के सामने रखें, इस बात का विश्वास भी दिलाएं कि आने वाले 100 दिन तक तो वे निश्चिंत होकर सुरक्षित महसूस कर सकते हैं!

PCC चीफ ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा:

इसके लिए PCC चीफ ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा और कहा- मुख्यमंत्री जी, मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर बदमाशों के निशाने पर है, इंदौर के कालिंदी गोल्ड इलाके की तरह ही एक और घर में हथियाबंद बदमाश घुस गए, इस घटना का भी सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है। बदमाश एक कार से नोटों से भरा बैग ले गए हैं।

PCC चीफ ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा

बीते 10 दिन में यह एक और बड़ी वारदात है! आप जानते ही हैं कि, इंडियन ऑयल कॉर्पोरशन के डिपो मैनेजर के घर में घुसे डकैतों का विडियो देशभर ने देखा था। इसके पहले ग्वालियर-चंबल संभाग से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. बदमाश खुलेआम बोल रहे हैं - हमें GST दो! यहां GST का मतलब "गुंडा सर्विस टैक्स" है! यह वही इलाका है जहां आप मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री के रूप में भी संभागीय स्तर की कानून व्यवस्था की बैठक कर चुके हैं!

उधर, खुद को मुख्यमंत्री का OSD बताकर दो जालसाजों ने 12 सरकारी कर्मचारियों से 20 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। रकम 6 से अधिक बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई. जालसाजों ने पुलिस को बताया कि निशाने पर शिक्षा विभाग के कर्मचारी थे. दोनों बीते 3 महीनों से टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी सक्रिय थे.

कुछ दिन पहले पूरे देश में मध्य प्रदेश का सिर शर्म से झुकना वाली एक घटना बैतूल में हुई थी. जब आदिवासी युवक के पूरे कपड़े उतारकर पहले तो छत से उल्टा लटकाया, फिर बेल्ट-डंडों से जमकर पीटा! इस शर्मनाक घटना को भी देश ने देखा है।

  • ग्वालियर के भंवरपुरा में जिस 15 साल की बच्ची से गैंगरेप किया गया, उसके परिवार ने गांव छोड़ दिया! क्योंकि, आरोपी व उनके रिश्तेदार इसी गांव के हैं, इसलिए पुलिस का भी कहना है कि गांव में परिवार को जान का खतरा है।

  • उज्जैन में बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच रामनिवास जी और उनकी पत्नी मुन्नीबाई की हत्या कर दी गई! इसके पहले उज्जैन जिले में ही महापुरुषों की मूर्तियां लगाने का विवाद होता रहा, लेकिन सरकार का खुफिया तंत्र सोता रहा!

बदमाशों द्वारा प्रधान आरक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी जाती है! फिर रतलाम जिले में थाने से जीप की चोरी हो जाती है। रतलाम में ही पुलिस ने आदिवासी युवक को दोस्तों के सामने चांटे मारे! दो दिन बाद शनिवार को युवक का शव फंदे पर लटका मिला! अपने मध्यप्रदेश में ही रोजगार के लिए सरेआम बेटी की आबरू मांगी जा रही है! छतरपुर में सात साल की बच्ची से बलात्कार किया गया! भोपाल में चलती कार में युवती से दुष्कर्म हुआ लेकिन, आपकी सरकार पूरी तरह खामोश है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT