फड़बाज, ड्रग माफिया मंजू का कब्जा जमींदोज
फड़बाज, ड्रग माफिया मंजू का कब्जा जमींदोज Social Media
मध्य प्रदेश

जबलपुर : फड़बाज, ड्रग माफिया मंजू का कब्जा जमींदोज

Author : राज एक्सप्रेस

जबलपुर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू-माफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं व चिटफंड कंपनी के कारोबारियों, सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं। जिसके तहत पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

गढ़ा थाना क्षेत्र शारदा चौक छुई खदान के कुख्यात बदमाश मंजू चक्रवर्ती के अवैध कब्जे पर बना मकान पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही में जमींदोज कर दिया। मंजू कुख्यात फड़बाज के साथ नशीले पदार्थो की तस्करी में लिप्त रहा जिसके खिलाफ जुआ एक्टए आबकारी एक्ट सहित आम्र्स एक्ट एवं मारपीट के 29 अपराध थाना गढ़ा में पंजीबद्ध हैं। उसके द्वारा 50 लाख रुपये कीमती शासकीय 3500 वर्ग फिट भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित किये गए मकान को जमींदोज किया गया।

50 लाख कीमती भूमि कब्जामुक्त :

इसी क्रम में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना गढ़ा अंतर्गत शारदा चौक रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे छुई खदान निवासी कुख्यात जुआ फड़बाज व नशे के सौदागर मंजू चक्रवर्ती पिता सूरज चक्रवर्ती उम्र 36 वर्ष द्वारा 50 लाख रुपये कीमती शासकीय 3500 वर्गफुट भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित किये गए मकान को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। कप्तान बहुगुणा के निर्देश पर मंजू चक्रवर्ती को केंद्रीय जेल जबलपुर में एनएसए में निरुद्ध कराया गया है।

ये रहे मौजूद :

विवाद होने की आशंका को ध्यान में रखते हुये कार्यवाही के दौरान एएसपी सिटी अमित कुमारए डीएसपी व प्रभारी सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह, तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अरुण भूषण दुबे, थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी, एसआई विनय बुंदेला व थाना गढा का स्टाफ व नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT