क्या सड़क पर उतर कर ही मानेंगे सिंधिया
क्या सड़क पर उतर कर ही मानेंगे सिंधिया Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर: क्या सड़क पर उतर कर ही मानेंगे सिंधिया

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को कड़े शब्दों में चेताया था कि, अगर मप्र की कांग्रेस सरकार घोषणापत्र को पूरी तरह लागू नहीं करती है तो वह सड़क पर उतरेंगे। सिंधिया की चेतावनी पर CM कमलनाथ का बयान सामने आया था कि- तो वो उतर जाएं। जिसके बाद सड़क पर उतरने वाले बयान को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर दोहराया, सड़क पर उतरना ही होगा।

आपको बता दें कि- ग्वालियर आए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि- मैं जनसेवक हूं और जनता के मुद्दों के लिए लड़ना मेरा धर्म है। मैंने पहले भी कहा है कि सब्र रखना है, क्योंकि अभी एक साल हमें प्रदेश की सत्ता में हुआ है।

क्या था मामला

दरअसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल राजनीति कर सभी को चौंका दिया था, आपको बता दें कि राजनीति में जो जितना सोशल होता है वह अधिक सफल होता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मप्र की कांग्रेस सरकार घोषणापत्र को पूरी तरह लागू नहीं करती है तो वह सड़क पर उतरेंगे।

दिल्ली आवास पर हुई बैठक में CM कमलनाथ और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच नोक-झोंक हुई, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था सरकार ने राज्य के किसानों से किए गए कर्जमाफी के वादे को निभाया नहीं है। इसी संदर्भ उन्होंने चेतावनी दी थी कि- वह अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी वाले सिंधिया के बयान के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने संवाददाताओं से दो टूक कहा, तो उतर जाएं।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT