सिंधिया को मंत्री का दंडवत प्रणाम
सिंधिया को मंत्री का दंडवत प्रणाम Social Media
मध्य प्रदेश

सिंधिया को मंत्री का दंडवत प्रणाम, राजस्थानी परम्परा का दिया हवाला

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार यानि आज ग्वालियर पहुंचे। जहा ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ी संख्या में जोरदार स्वागत हुआ। महाराष्ट्र सरकार को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- इसमें कोई दोराय नहीं कि, जनमत भाजपा और शिवसेना गठबंधन को मिला है। अब वहां बड़ी विचित्र स्थिति बनी हुई है।

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। राजनीति अब समाप्त हो गई है और अमन चैन और आपसी सद्भाव कायम है। अब प्रगति-विकास के मुद्दे पर काम होगा।
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया

दंडवत प्रणाम करते हुए वीडियो वायरल

कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जब ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, तो सिंधिया का स्वागत करने के लिए मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री (प्रद्युम्न सिंह तोमर) भी पहुंचे थे। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ज्योरादित्य सिंधिया के सामने झुककर दंडवत प्रणाम किया। कुछ ही देर में मंत्री द्वारा सिंधिया के सामने पूरी तरह झुककर प्रणाम करने वाला वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।

मीडिया ने दंडवत प्रणाम के बारे में पूछा

मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री (प्रद्युम्न सिंह तोमर) द्वारा कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने पूरी तरह झुककर प्रणाम करने पर जब कांग्रेस नेताओं से मंत्री द्वारा किए गए इस प्रणाम को लेकर सवाल हुए तो उन्होंने कहा कि यह राजस्थान में खम्मा घणी की इसी तरह प्रणाम करने की परंपरा है, जो की निभाई गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT