सिंधिया का भोपाल दौरा
सिंधिया का भोपाल दौरा Social Media
मध्य प्रदेश

रंग ला सकता है सिंधिया का भोपाल दौरा, मिल सकती है पीसीसी की कमान

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोरों से है, मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे से सियासी हलचल तेज हो गई है। आपको बता दें कि, राज्यसभा सीट के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया अब डिनर डिप्लोमेसी के जरिए शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं।

सिंधिया पहुंचेंगे डिनर कार्यक्रम में

कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार शाम आठ बजे समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के डिनर कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही सपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और निर्दलीय विधायकों को भी शामिल होने की संभावना है।

आपको बता दें कि, काफी लम्बे समय के बाद किसी डिनर पार्टी में CM कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ होंगे। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इस डिनर डिप्लोमेसी के जरिए अपने शक्ति प्रदर्शन की कोशिश में हैं, ताकि प्रदेश से राज्यसभा के लिए खाली होने वाली एक सीट पर उनकी दावेदारी मजबूत हो जाए। ज्योतिरादित्य सिंधिया इसके अगले दिन पीसीसी पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इस बीच अप्रैल में खाली हो रही राज्यसभा सीटों की चर्चा में भी सिंधिया का नाम सुर्खियों में है।

भोपाल दौरे से पहले सोनिया गांधी से की मुलाकात

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल दौरे से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी की है। इस मुलाकात को भी पीसीसी चीफ और राज्यसभा से जोड़कर देखा जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT