कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान Social Media
मध्य प्रदेश

कैलाश विजयवर्गीय का सामने आया बड़ा बयान, बीजेपी की जीत को लेकर किया बड़ा दावा

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश चुनाव नतीजों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी जीत का दावा करते नज़र आ रहे है। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जीत का दावा करते हुए कही ये बात

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान :

चुनाव का रिजल्ट आने से पहले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में महापौर प्रत्याशी पुष्मित्र भार्गव की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। कैलाश ने कहा है कि भार्गव 1 लाख 50 हजार मतों से महापौर का चुनाव जीतेंगे।

इंदौर से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के लोगों को दिए भोज पर भी कसा तंज :

वही इंदौर से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के 20 हजार लोगों को दिए भोज पर भी तंज कसा है। कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि उनके पास बहुत पैसा है, कहीं न कहीं तो खर्च करना है,बाद में जश्न मनाने का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए वे पहले ही जश्न मना रहे हैं।

इससे पहले पीसी शर्मा ने जीत का दावा करते हुए कहा कि, करीब 9 सीट पर कांग्रेस की जीत होगी। वही पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि, जबलपुर भाजपा मेयर प्रत्याशी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में अपना वार्ड हारे। बता दें, आज 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों में मतगणना जारी है। मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में पहले चरण के सभी 11 नगर निगमों के रूझान सामने आ गये हैं।

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के पहले चरण की काउंटिंग जारी :

बताते चलें कि, आज मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के पहले चरण की काउंटिंग जारी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई। नगर परिषद के पार्षदों के चुनाव का रिजल्ट आने के बाद परिषद में बीजेपी-कांग्रेस के बहुमत की तस्वीर साफ हो जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT