शिवपुरी के पोहरी में कमलनाथ की जनसभा
शिवपुरी के पोहरी में कमलनाथ की जनसभा  Social Media
मध्य प्रदेश

शिवपुरी के पोहरी में कमलनाथ की जनसभा, कहा- शिवराज ने MP को घोटाला प्रदेश बना दिया

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • आज शिवपुरी दौर पर कमलनाथ

  • शिवपुरी के पोहरी में कमलनाथ ने जनसभा को किया संबोधित

  • संबोधन के दौरान कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज शिवपुरी दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने शिवपुरी के पोहरी में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

शिवराज जी ने मध्यप्रदेश को घोटाला प्रदेश बना दिया है :

शिवपुरी के पोहरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने संबोधन में शिवराज सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा- शिवराज जी ने मध्यप्रदेश को घोटाला प्रदेश बना दिया है। रोज एक घोटाला, रोजगार के लिए घोटाला, पेपर लीक हो जाते है, स्कूल की छत लीक करती थी, अब पेपर भी लीक हो जाते हैं। यह आज हमारे प्रदेश का हाल है।

मैंने कहा था गौशाला बनवा लूंगा जो मध्य प्रदेश के इतिहास में अभी तक नहीं बनी। गौशाला हमने 11 महीनों में बनाई कौन सा पाप किया, कौन सी गलती की।
कांग्रेस नेता कमल नाथ

कमल नाथ द्वारा जनसभा में अपने भाषण में और क्या-क्या कहा गया, यह जानने के लिए आप नीचे दिए गए ट्वीट के लिंक पर जान सकते हैं-

तो वहीं, इससे पहले पोहरी में कमलनाथ ने पत्रकारों को संबोधित कर चुनाव न लड़ने के कयासों पर विराम लगाते हुए यह कहा था- वे चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने हैं आज ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो परेशान नहीं है। मैं मतदाताओं पर पूरा विश्वास करता हूं कि वह अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे। 215 महीने से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जिसमें से 190 महीने शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हैं। हमारी सरकार 15 महीने रही जिसमें से ढाई महीने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में चले गए, आज मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगा जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT