महंगाई हटाओ महारैली
महंगाई हटाओ महारैली Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने जयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महंगाई हटाओ महारैली को किया संबोधित

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में महंगाई हटाओ महारैली की। "महंगाई हटाओ महारैली" को कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने भी संबोधित किया। जयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की “महंगाई हटाओ महारैली” को संबोधित करते हुए कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला।

कमलनाथ का संबोधन :

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित “महंगाई हटाओ महारैली” (Mehangai Hatao Rally) में शामिल हुए एवं अपार जनसमूह को संबोधित किया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो महंगाई है, ये बीजेपी लाई है।

बीजेपी हटाओ, महंगाई भगाओ : एमपी कांग्रेस

एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि जयपुर में कांग्रेस की "महंगाई हटाओ महारैली" में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता ने भाजपा की विदाई पर मोहर लगा दी है। बीजेपी हटाओ, महंगाई भगाओ।

जनसैलाब बता रहा है, देश में परिवर्तन आ रहा है।
एमपी कांग्रेस

आज मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन

बता दें कि, जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में आज मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ‘महंगाई हटाओ महारैली’ का आयोजन हो रहा है। इस महारैली के दौरान यातायात के सुगम और सुव्यवस्थित संचालन के लिए खास प्रबंध किए गए हैं। भारी वाहनों को शहर के बाहर से डायवर्ट किया गया है। वहीं रैली स्थल तक पहुंचने वाले वाहनों के लिए भी खास व्यवस्था की गई है।

आपको बताते चलें कि. वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां जनजीवन समेत अर्थव्यवस्था को अस्त- व्यस्त कर दिया है, देश-प्रदेश में पेट्रोल-डीजल और रसाेई गैस की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुकी है। ऐसे में विपक्ष की मुख्‍य पार्टी कांग्रेस ने इस मुद्दे पर आवाज उठाने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’ का आयोजन किया, इस दौरान रैली में काफी जनसैलाब उमड़ा। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी की खबर- महंगाई हटाओ महारैली

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT