कमलनाथ ने सचिन पायलट संग सनावद में आयोजित आमसभा को संबोधित किया
कमलनाथ ने सचिन पायलट संग सनावद में आयोजित आमसभा को संबोधित किया Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने सचिन पायलट संग सनावद में आयोजित आमसभा को संबोधित किया

राज एक्सप्रेस

सनावद, मध्यप्रदेश। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के साथ खंडवा लोकसभा क्षेत्र की बड़वाह विधानसभा के सनावद में एक विशाल आम सभा को संबोधित किया।

कमलनाथ ने सभा में उपस्थित जन समूह को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं दावे से कह सकता हूं कि भाजपा यह जान ले, कुछ नेता बिकाऊ हो सकते हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता कभी बिकाऊ नहीं हो सकती है और बड़वाह की इस ईमानदार जनता को कभी कोई नहीं खरीद सकता है। एक बिक गया लेकिन यहां की जनता बेहद ईमानदार है और वो भाजपा की इस बिकाऊ राजनीति का बदला जरूर लेगी।

सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि यह शिवराज जी अब रहने वाले नहीं हैं, इसलिए गली-गली, मारे-मारे फिर रहे हैं, अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं, लेकिन वह यह जान लें कि चारों सीटें कांग्रेसी जीतेगी, उनकी उलटी गिनती प्रदेश में चालू हो चुकी है, साढ़े 24 माह बाद प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनेगी, उसकी शुरुआत 30 अक्टूबर से होगी। क्षेत्र में भाजपा जो सौदेबाजी की राजनीति कर रही है, वह यह जान लें कि इस लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 8 सीटें है और कांग्रेस प्रत्याशी की सबसे बड़ी जीत इसी विधानसभा से होगी।

श्री पायलट ने कहा कि इन चुनाव से कोई सरकार बनने या बिगड़ने वाली नहीं, लेकिन हमें देश भर में संदेश देने का एक सुनहरा अवसर मिला है। प्रजातंत्र में जनता ताकत होती है और आज जनता सवाल पूछ रही है कि आपके वादों का क्या हुआ, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई। आज मध्यप्रदेश में खाद, बिजली, बीज की कमी है, भाजपा सरकार की इन काले कानूनों से मंडियों में ताला लगाने की योजना है। किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। भाजपा सरकार घमंड और अहंकार में जी रही है, उसे जनता की परवाह नहीं। आज महंगाई की क्या स्थिति है, पेट्रोल-डीजल रसोई गैस-सब्जी-दालें-खाने का तेल, आज इन सभी की कीमतें आसमान छू रही है, आज महंगाई से लोगों की जेब में डकैती डाली जा रही है। कोरोना में सरकार का कुप्रबंधन हमने देखा कि कैसे लोग आक्सीजन, इंजेक्शन, इलाज के लिए भटकते रहे।

आज वैक्सीन को लेकर भी यह लोग किस प्रकार झूठ फैला रहे हैं, जनता को वैक्सीन मुफ्त देकर इन्होंने कोई एहसान नहीं किया। देश के इतिहास में आज तक जितने भी टीके आए, सब मुफ्त में ही लोगों को लगे हैं। यह बात भ्रष्टाचार खत्म करने की करते थे और वहीं मध्यप्रदेश में आज भ्रष्टाचार की क्या स्थिति है, आप सभी को पता है। आज चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। वहीं, हमारा किसान तड़प रहा है। हमें आज सच्चाई की विचारधारा को समझना होगा, इनके लोभ-प्रलोभन की राजनीति को समझना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT